रोहित शेखर मर्डर केस में अहम खुलासा, रोहित को पहले से ही था शक, पत्नी करेगी हत्या, पुलिस को मिला वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2019 01:08 PM2019-07-19T13:08:10+5:302019-07-19T13:08:10+5:30

रोहित शेखर मर्डर केस: पुलिस के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि रोहित के कमरे में बाहर से कोई नहीं आ सकता था। रोहित के घर की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपूर्वा उन लोगों में शामिल थी जो आखिर में रोहित के कमरे में गए थे

Rohit Shekhar Tiwari Murder case before death he claimed wife Apoorva may kill him and shoot video | रोहित शेखर मर्डर केस में अहम खुलासा, रोहित को पहले से ही था शक, पत्नी करेगी हत्या, पुलिस को मिला वीडियो

रोहित शेखर मर्डर केस में अहम खुलासा, रोहित को पहले से ही था शक, पत्नी करेगी हत्या, पुलिस को मिला वीडियो

Highlights दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को बताया कि उसने 518 पृष्ठीय आरोप पत्र साकेत अदालत में दायर किया है। रोहित शेखर मर्डर केस में पत्नी अपूर्वा शुक्ला  को दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है।

दिवंगत नेता एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक चार्जशीट दायर कर दी है। पत्नी अपूर्वा शुक्ला  को दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को बताया कि उसने 518 पृष्ठीय आरोप पत्र साकेत अदालत में दायर किया है और इसमें रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी समेत 56 लोगों के नाम गवाह के तौर पर दर्ज किए गए हैं। आरोप पत्र के अनुसार 35 वर्षीय वकील अपूर्वा के खिलाफ धारा 302 के तहत आरोप तय किए हैं जो हत्या से संबंधित है और इसके तहत दोषी पाए जाने पर मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। 15 और 16 अप्रैल 2019 की दरमियानी रात को रोहित की हत्या हुई। 

इस बीच दिल्ली पुलिस के हाथ एक वीडियो क्लिप आया है जो साल 2018 के सितंबर महीने का है। इस वक्त सितंबर में रोहित ने मैक्स अस्पताल में बायपास सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद रोहित ने एक वीडियो क्लिप बनाया था। इस क्लिप में उन्होंने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे और अपनी जान को खतरा भी बताया था। पुलिस को यह वीडियो क्लिप जांच के दौरान रोहित के पेनड्राइव में मिली है। 

वीडियो शूट के सात महीने बाद रोहित की हुई मौत 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीडियो में रोहित शेखर कह रहे हैं, 'इसे मेरा मौत से पहले का बयान समझा जाना चाहिए। उसने मुझे धमकी दी है कि वह मुझसे सब कुछ छीन लेगी और मेरी पत्नी अपूर्वा शुक्ला मेरी संपत्ति हासिल करने के लिए लगातार मुझे ब्लैकमेल कर रही है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। अगर भविष्य में मुझे कुछ होता है तो इसे मेरा मृत्यु से पहले का बयान समझा जाना चाहिए।'

सात सितंबर को बायपास सर्जरी के बाद रोहित को रूम में शिफ्ट किया गया था। इसी दिन अपूर्वा और रोहित के बीच काफी लड़ाई हुई थी जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो बनाया है। इस वीडियो के शूट करने के बाद सात महीने के बाद रोहित की हत्या हो गई थी। 

शादी के 14-15 दिनों बाद ही अपूर्वा ने अलग घर में रहना शुरू कर दिया था। 

चार्जशीट में पुलिस ने यह भी लिखा है कि अपूर्वा को इस बात का संदेह था कि उनके पति का उनकी भाभी से एक बेटा है और उसे इस बात का डर था कि संपत्ति उस बेटे के पास जा सकती है। आरोप पत्र के अनुसार अपनी भाभी के साथ शराब पीने को लेकर रोहित का अपनी पत्नी अपूर्वा के साथ झगड़ा हुआ था। अपूर्वा रोहित की भाभी को पसंद नहीं करती थी। इस झगड़े के बाद अपूर्वा ने रोहित की कथित रूप से ‘‘गला घोंट कर’’ हत्या कर दी। रोहित की इस साल 15 और 16 अप्रैल की दरमियानी रात को हत्या की गई थी। आरोप पत्र में कहा गया है कि अपूर्वा की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं थीं, लेकिन रोहित से विवाह के बाद उसे एहसास हुआ कि उसके पति का कोई राजनीतिक आधार नहीं है और उसे लगा कि उसके सपने पूरे नहीं हो पाएंगे।

पुलिस ने बताया था कि रोहित की मां उज्ज्वला और भाभी को लगता था कि रोहित को इस वैवाहिक बंधन से बाहर आ जाना चाहिए और ऐसा माना जा रहा है कि दम्पत्ति के तलाक के मुकदमे पर फैसला जून में लिया जाना था। पुलिस ने कहा कि अपूर्वा और रोहित की मुलाकात 2017 में एक वैवाहिक विज्ञापन वेबसाइट के जरिए हुई थी और दोनों का पिछले साल मई में विवाह हुआ था। अपूर्वा को पता था कि रोहित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी का बेटा है। आरोप पत्र के अनुसार विवाह के 14-15 दिनों बाद ही अपूर्वा ने अलग घर में रहना शुरू कर दिया था। 

अपूर्वा ने रोहित को वीडियो कॉल करके पूछा था कि वह शाम को क्या भोजन करेंगे

रोहित को पिछले साल जुलाई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपूर्वा ने रोहित के खिलाफ एक कानूनी नोटिस भिजवाया था लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी। आरोप पत्र में कहा गया है कि 15 अप्रैल को रोहित शेखर, उसकी भाभी, एन डी तिवारी का निकट सहयोगी और उनके दो अन्य कर्मी मतदान के बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी से लौट रहे थे और अपूर्वा ने रोहित को वीडियो कॉल करके पूछा था कि वह शाम को क्या भोजन करेंगे। इसमें कहा गया है कि इस वीडियो कॉल के दौरान अपूर्वा ने कार में महिला को रोहित के साथ शराब पीते संभवत: देख लिया था लेकिन उसने उस समय कुछ नहीं कहा।

मौत की एक रात पहले रोहित ने खाया अकेले खाना 

 आरोप पत्र के अनुसार रात करीब 10 बजे रोहित ने घर लौटने के बाद अकेले खाना खाया और वह अपने कमरे में गए और इस बीच उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की। इसमें बताया गया है कि अपूर्वा टीवी देखने के बाद देर रात पौने एक बजे रोहित के कमरे में गई। रोहित के अपनी भाभी के गिलास में शराब पीने को लेकर कमरे में अपूर्वा की अपने पति से बहस हुई जिसके बाद उसने अपने पति की कथित रूप से हत्या कर दी। 

अपूर्वा को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि रोहित के कमरे में बाहर से कोई नहीं आ सकता था। रोहित के घर की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपूर्वा उन लोगों में शामिल थी जो आखिर में रोहित के कमरे में गए थे। इन तथ्यों को सबूत के रूप में शामिल किया गया है। इस संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रोहित की मां अपने उपचार के लिए साकेत के मैक्स अस्पताल गयी थीं तभी उन्हें घर से फोन आया कि रोहित की तबियत खराब है। इसके बाद वह उन्हें अस्पताल लाने के लिए एम्बुलैंस लेकर पहुंची, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि रोहित की मौत दम घुटने के कारण हुई। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया और मामले को अपराध शाखा को सौंप दिया गया। अपूर्वा को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। (पीटीआई इनपुट के साथ) 
 

Web Title: Rohit Shekhar Tiwari Murder case before death he claimed wife Apoorva may kill him and shoot video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे