आनंद विहार में पैसा लूटने के बाद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By भाषा | Updated: September 30, 2018 00:36 IST2018-09-30T00:36:09+5:302018-09-30T00:36:09+5:30

घटना शुक्रवार रात की है जब सुरेंद्र अपने नियोक्ता के लिए आठ लाख रुपए ले कर जा रहा था। कुछ बाइक सवार व्यक्ति वहां पहुंचे और उससे रुपये छीन लिए।

robbers shot dead a man in Anand Vihar delhi | आनंद विहार में पैसा लूटने के बाद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

आनंद विहार में पैसा लूटने के बाद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

नई दिल्ली, 29 सितंबर: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर तब हत्या कर दी जब वह उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान जगतपुरी निवासी मोहित के तौर पर हुई है।

घटना शुक्रवार रात की है जब सुरेंद्र अपने नियोक्ता के लिए आठ लाख रुपए ले कर जा रहा था। कुछ बाइक सवार व्यक्ति वहां पहुंचे और उससे रुपये छीन लिए। उन्होंने बताया कि जब वे भाग रहे थे तो मोहित ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाईं। 

पुलिस ने बताया कि बुरी तरह जख्मी मोहित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें घटना में उत्तर प्रदेश के सीमाई इलाकों के व्यक्तियों के कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस ने कहा कि वह आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है।

Web Title: robbers shot dead a man in Anand Vihar delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे