Road Accident: चुरू में 5, खेड़ा में एक ही परिवार के 3 और एटा में 3 दोस्त की मौत, हाईवे पर कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 15:43 IST2024-12-04T15:41:08+5:302024-12-04T15:43:21+5:30

Road Accident: मृतकों की पहचान एसयूवी सवार कमलेश (26), राकेश (25), पवन (33) धनराज और ट्रक चालक नंदलाल के रूप में हुई है।

Road Accident 5 in Churu, 3 same family in Kheda 3 friends died in Etah massive collision car and truck highway jaipur gujrat uttar pradesh police | Road Accident: चुरू में 5, खेड़ा में एक ही परिवार के 3 और एटा में 3 दोस्त की मौत, हाईवे पर कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत

सांकेतिक फोटो

Highlightsघायलों को चूरू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बिलोदरा गांव के पास उस समय हुई।

Road Accident: राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार तड़के सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सरदारशहर के पास हुआ जब सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रहे एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूबी) और ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद एसयूवी में सवार लोग वाहन में ही फंस गए। पुलिस ने बताया कि शवों को क्रेन की मदद से निकाला किया। उसने बताया कि मृतकों की पहचान एसयूवी सवार कमलेश (26), राकेश (25), पवन (33) धनराज और ट्रक चालक नंदलाल के रूप में हुई है। दो घायलों को चूरू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुजरात में एक राजमार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

गुजरात के खेड़ा जिले में एक राजमार्ग पर एक कार ‘डिवाइडर’ पार करके सड़क की दूसरी तरफ एक ‘कंटेनर’ ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बिलोदरा गांव के पास उस समय हुई।

 जब यह परिवार राजस्थान में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से सूरत लौट रहा था। नाडियाड ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक टायर फट जाने पर चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा तथा वह (कार) अनियंत्रित होकर ‘डिवाइडर’ पार कर गयी एवं सड़क की दूसरी तरफ विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में सूरत निवासी महिला, सुबेतीदेवी (71) के साथ ही दलपत पुरोहित (37) तथा दिनेश पुरोहित (41) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय लड़की तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को नाडियाड शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के एटा में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन दोस्तों की मौत

एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है जब कार सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने एक साथी को उसके गांव छोड़ने नगला गलू जा रहे थे तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई।

उसने बताया कि हादसे में अनूप (26), उसके दोस्त इकेश (25) और करू (35) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अमित घायल हो गया जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Web Title: Road Accident 5 in Churu, 3 same family in Kheda 3 friends died in Etah massive collision car and truck highway jaipur gujrat uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे