Road Accident: 3 बच्चे समेत 10 की मौत और 6 घायल?, भरूच, हाथरस और  रामगढ़ में सड़क दुर्घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 15:38 IST2025-01-08T15:37:49+5:302025-01-08T15:38:50+5:30

Road Accident: पनोली पुलिस थाने की निरीक्षक शिल्पा देसाई ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र के पालघर के सात लोग अजमेर (राजस्थान) से उर्स में भाग लेने के बाद लौट रहे थे और सूरत की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।’’

Road Accident 10 killed 6 injured Bharuch, Hathras and Ramgarh police uttar pradesh gujarat jharkhand | Road Accident: 3 बच्चे समेत 10 की मौत और 6 घायल?, भरूच, हाथरस और  रामगढ़ में सड़क दुर्घटना

सांकेतिक फोटो

Highlightsटक्कर मारी जिसके कारण कार आगे मंद गति से चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराई। ताहिर शेख (32), अयान (23) और मुदस्सर (26) के रूप में हुई है। घायल हुए चार लोगों को भरूच के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident: गुजरात के भरूच जिले में बुधवार को तड़के एक राजमार्ग पर कार के ट्रक से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंकलेश्वर शहर के पास हुई। पनोली पुलिस थाने की निरीक्षक शिल्पा देसाई ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र के पालघर के सात लोग अजमेर (राजस्थान) से उर्स में भाग लेने के बाद लौट रहे थे और सूरत की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।’’

उन्होंने बताया कि पनोली के पास एक पुल पर कार को पहले पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी जिसके कारण कार आगे मंद गति से चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ताहिर शेख (32), अयान (23) और मुदस्सर (26) के रूप में हुई है। घायल हुए चार लोगों को भरूच के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश : कोहरे के कारण तीन ट्रक टकराए, तीन लोगों की मौत

हाथरस (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) जिले के सादाबाद क्षेत्र के मिढ़ावली गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बुधवार को तीन ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि एक ट्रक दूसरे ट्रक को जंजीर से खींच रहा था तभी जंजीर टूट गई। पुलिस ने कहा कि दोनों ट्रकों के चालक जब जंजीर को ठीक कर रहे थे।

तभी आगरा की तरफ से आ रहे तीसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि घटना में मारे गये तीनों ट्रकों के चालकों की पहचान हाथरस के रंजीत, फरीदाबाद के राहुल और आगरा के तरुण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

झारखंड के रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली बच्चों समेत चार की मौत

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार की सुबह ऑटोरिक्शा के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना जिले के गोला थाना क्षेत्र में हुई। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया, ‘अभी तक की जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई और वाहन चालक की भी जान चली गई।’

Web Title: Road Accident 10 killed 6 injured Bharuch, Hathras and Ramgarh police uttar pradesh gujarat jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे