बिहार में मार्निंग वॉक पर गए RJD नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव जमकर बरसे सीएम नीतीश पर
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 24, 2019 17:45 IST2019-01-24T17:45:52+5:302019-01-24T17:45:52+5:30
इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर जिले के कल्याण चौक के पास सड़क जाम कर दिया। लोगों में प्रशासन और नीतीश कुमार की सरकार को लेकर काफी गुस्सा है।

बिहार में मार्निंग वॉक पर गए RJD नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव जमकर बरसे सीएम नीतीश पर
बिहार के समस्तीपुर जिले में राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार( 24 जनवरी) सुबह की है। पुलिस के मुताबिक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भट्टी चौक के पास अज्ञात हमलावरों रघुवर राय को गोली मारी।
रघुवर राय की उम्र 50 वर्ष है। पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के मुताबकि, रघुवर राय रोज की तरह सुबह भी कल्याणपुर के भट्टी चौक के समीप स्थित अपने आवास से मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे। इस दौरान एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाईं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए ।
नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय...https://t.co/gp8m3aYxQJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2019
घटना के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय...''
इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कल्याण चौक के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस घटना स्थल को घेर लिया है। वहां आनजनों की आवाजही पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।