लाल किला आतंकी हमला: 18 साल बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ आरोपी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 11, 2018 08:21 AM2018-01-11T08:21:22+5:302018-01-11T08:26:56+5:30

साल 2000 में दिल्ली स्थित लाल किले पर हुए आतंकी हमले में सैनिकों समेत तीन लोग मारे गये थे।

Red Fort Terror Attack: Alleged Accused Bilal Ahmad Kawa Arrested on Delhi Airport | लाल किला आतंकी हमला: 18 साल बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ आरोपी

लाल किला आतंकी हमला: 18 साल बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ आरोपी

गुजरात पुलिस के एंटी-टेरर स्क्वाड और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बुधवार (10 जनवरी) शाम को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बिलाल अहमद कावा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कावा साल 2000 में लाल किले में हुए हमले में शामिल था। लाल किले में हुए बम धमाके में सेना के दो जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गयी थी। पुलिस द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार 37 वर्षीय कावा श्रीनगर से जेल एयरवेज के विमान से नई दिल्ली स्थित हवाई अड्डे पर बुधवार शाम करीब 5.40 बजे पहुंचा। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उसके दिल्ली आने की पहले से सूचना मिल गयी थी। पुलिस श्रीनगर से ही उसका पीछा कर रही थी।

पुलिस का दावा है कि कावा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी है। कावा लाल किले हमले के मुख्य अभियुक्त और लश्कर कमांडर अशफाक उर्फ आरिफ के संपर्क में था। पुलिस के अनुसार कावा लाल किला हमले और कश्मीर में हुई अन्य वारदातों के लिए हवाला के माध्यम से पैसे मुहैया कराता था।

22 दिसंबर 2000 को लाल किले में अंधाधुंध गोलीबार करके आतंकवादियों ने सेना के जवानों समेत तीन लोगों की जान ले ली थी। लाल किले हमले मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद आरिफ समेत 11 लोगों को दोषी पाया गया था लेकिन कावा फरार था। आरिफ पाकिस्तान के अबोटाबाद का रहने वाला है।

इंडियन एक्सप्रेस को पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कावा ने बताया कि वो पिछले 18 सालों से जगह-जगह बदल-बदल कर रह रहा था लेकिन वो ज्यादातर समय कश्मीर में गुजारता था। दिल्ली वो अपने भाई से मिलने आया था। पुलिस कावा के दावों की अभी पड़ताल कर रही है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार साल 2000 के लाल किले हमले की जांच में सामने आया था कि कावा के बैंक खाते में 29.5 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे। पुलिस के अनुसार ये पैसे आरिफ ने लाल किले हमले और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए डाले थे। पुलिस के अनुसार दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित एक प्राइवेट बैंक की शाखा में जुलाई 2000 में खोले गये इस बैंक अकाउंट में आरिफ पैसे डालता था। कावा के अकाउंट में आरिफ ने जुलाई से नवंबर 2000 तक पैसे डाले थे।

Web Title: Red Fort Terror Attack: Alleged Accused Bilal Ahmad Kawa Arrested on Delhi Airport

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे