Reality show star Shiyas Kareem: रियलिटी शो स्टार और मॉडल शियास करीम को चेन्नई हवाई अड्डे पर पकड़ा, केरल में दर्ज हुआ मामला, जानें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2023 13:35 IST2023-10-05T13:34:05+5:302023-10-05T13:35:00+5:30

Reality show star Shiyas Kareem: पुलिस ने बताया कि केरल पुलिस ने करीम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था।

Reality show star Shiyas Kareem detained at Chennai airport in connection with rape and cheating case | Reality show star Shiyas Kareem: रियलिटी शो स्टार और मॉडल शियास करीम को चेन्नई हवाई अड्डे पर पकड़ा, केरल में दर्ज हुआ मामला, जानें 

file photo

Highlightsदुबई से लौटा तो हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। चंदेरा पुलिस ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।महिला ने सलीम पर 11 लाख रुपये की देनदारी होने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया था।

Reality show star Shiyas Kareem: लोकप्रिय रियलिटी शो स्टार और मॉडल शियास करीम को केरल में दर्ज दुष्कर्म और धोखाधड़ी के एक मामले में बृहस्पतिवार सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया। राज्य पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि केरल पुलिस ने करीम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था।

आज सुबह जैसे ही वह दुबई से लौटा तो हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार करीम को हिरासत में लेने के लिए एक टीम चेन्नई के लिए रवाना होगी। करीम द्वारा कोच्चि में अपने जिम में नियुक्त की गई एक महिला प्रशिक्षक की शिकायत के आधार पर चंदेरा पुलिस ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम करीम को हिरासत में लेने के लिए जल्द ही चेन्नई के लिए रवाना होंगे। यहां लाने के बाद उसकी गिरफ्तारी दर्ज की जाएगी।’’ पुलिस ने बताया कि कासरगोड निवासी महिला ने करीम पर आरोप लगाया था कि 2021 से उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया और यौन रूप से प्रताड़ित किया गया। शिकायत में महिला ने सलीम पर 11 लाख रुपये की देनदारी होने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया था।

Web Title: Reality show star Shiyas Kareem detained at Chennai airport in connection with rape and cheating case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे