रतलाम रेलवे स्टेशनः गलत ट्रेन में सवार होने से घबराई 65 वर्षीय महिला चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदी, और...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2022 22:14 IST2022-12-23T22:14:07+5:302022-12-23T22:14:53+5:30

पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना का वीडियो साझा करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Ratlam Railway Station 65-year old woman scared boarding  wrong train jumped platform moving train and | रतलाम रेलवे स्टेशनः गलत ट्रेन में सवार होने से घबराई 65 वर्षीय महिला चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदी, और...

गलत गाड़ी में चढ़ गई है, तो उसने आव देखा न ताव और रफ्तार पकड़ रही ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी।

Highlightsअधिकारी ने बताया कि सागर बाई (65) को नागदा जाना था।रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलती से एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस (22655) में सवार हो गई।गलत गाड़ी में चढ़ गई है, तो उसने आव देखा न ताव और रफ्तार पकड़ रही ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी।

इंदौरः मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलत ट्रेन में सवार होने से घबराई 65 वर्षीय महिला चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदकर बेहोश हो गई।

पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना का वीडियो साझा करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सागर बाई (65) को नागदा जाना था, लेकिन वह बृहस्पतिवार दोपहर रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलती से एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस (22655) में सवार हो गई।

उन्होंने बताया कि महिला को जब यात्रियों से पता चला कि वह गलत गाड़ी में चढ़ गई है, तो उसने आव देखा न ताव और रफ्तार पकड़ रही ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी। अधिकारी के मुताबिक, महिला प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद बेहोश हो गई।

उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक जवान और कुछ यात्री महिला को तुरंत उठाकर चिकित्सा कक्ष में ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, जिससे वह जल्द ही होश में आ गई। अधिकारी के अनुसार, चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदकर गिरने के कारण बुजुर्ग महिला के पैर में मामूली चोट आई है। 

Web Title: Ratlam Railway Station 65-year old woman scared boarding  wrong train jumped platform moving train and

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे