Ratlam Crime News: 65 लाख रुपए नकद बरामद, रतलाम से मुंबई लेकर जाने वाला था युवक, रेलवे पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

By राजेश मूणत | Published: March 30, 2024 03:50 PM2024-03-30T15:50:51+5:302024-03-30T15:52:15+5:30

Ratlam Crime News: नकदी  65 लाख लेकर मुंबई व्यवसाय के लिए जा रहा था। नकद राशि पकड़ाए जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

Ratlam Crime News 65 lakh rupees cash recovered young man take from Ratlam to Mumbai railway police caught | Ratlam Crime News: 65 लाख रुपए नकद बरामद, रतलाम से मुंबई लेकर जाने वाला था युवक, रेलवे पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

file photo

Highlightsतलाशी लेने पर उसमे बड़ी मात्रा में नकदी राशि मिली।युवक को जीआरपी थाने लाया गया। जीआरपी द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी।

Ratlam Crime News: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दृष्टिगत आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज सुबह चार बजे करीब रेलवे स्टेशन से एक युवक को नकद 65 लाख के साथ पकड़ा। युवक नकद राशि लेकर रतलाम से मुंबई जाने के लिए स्टेशन आया था। शासकीय रेल पुलिस थाना प्रभारी रामबरन सिंह कुशवाह ने बताया की लोकसभा चुनाव के चलते  लगी चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक युवक मिला, जिसके पास एक बैग था। तलाशी लेने पर उसमे बड़ी मात्रा में नकदी राशि मिली।

युवक को जीआरपी थाने लाया गया। जहा उसने पूछताछ में अपना नाम एस कुमार मूणत निवासी कसारी दरवाजा रतलाम बताया। उसने बताया की उसकी सोने-चांदी  की दुकान है और वह नकदी  65 लाख लेकर मुंबई व्यवसाय के लिए जा रहा था। जीआरपी ने नकदी जब्त कर ली। युवक को नोटिस देकर छोड़ दिया। जीआरपी ने नकद राशि पकड़ाए जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

Web Title: Ratlam Crime News 65 lakh rupees cash recovered young man take from Ratlam to Mumbai railway police caught

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे