रतलाम आलोट स्टेशनः प्लेटफार्म पर फिसल कर ट्रेन के नीचे मां?, बचाने की कोशिश में पटरी पर गिरा बेटा, चालक ने रोकी, तब तक दो-तीन कोच निकल चुके...
By मुकेश मिश्रा | Updated: September 21, 2024 16:12 IST2024-09-21T16:11:21+5:302024-09-21T16:12:18+5:30
Ratlam Alot Station: ट्रेन से उतर रहे थे तभी ट्रेन चल दी। बेटा तो जैसे-तैसे उतर गया, लेकिन मां प्लेटफार्म पर फिसल कर ट्रेन के नीचे चली गई।

file photo
Ratlam Alot Station: रतलाम जिले क़े आलोट स्टेशन पर शनिवार को मां-बेटे ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि मां का नाम सुगन कुंवर बाई और बेटा का लखन पुत्र शंकर सिंह है। वे रतलाम बडबड़ के रहने वाले थे। मां-बेटे अपने परिजनों के श्राद्ध कार्यक्रम में आलोट आने के लिए रतलाम-कोटा मेमू ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों को उतारने में अधिक समय लग रहा था।
जिस समय दोनों ट्रेन से उतर रहे थे तभी ट्रेन चल दी। बेटा तो जैसे-तैसे उतर गया, लेकिन मां प्लेटफार्म पर फिसल कर ट्रेन के नीचे चली गई। यह नजारा देखकर बेटा मां को बचाने के लिए लपका, लेकिन मां को बचाने की कोशिश में वह खुद भी रेल पटरी पर गिर गया।
घटना का पता चलते ही चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी। लेकिन तब तक दो-तीन कोच निकल चुके थे। बाद में ट्रेन को पीछे लेकर लोगों ने मां-बेटे को संभाला। इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर अवस्था में घायल मां को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।