बेंगलुरु की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया, हस्तमैथुन करने और अनुचित मैसेज भेजने का है आरोप
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 23, 2023 16:31 IST2023-07-23T16:28:57+5:302023-07-23T16:31:01+5:30
बेंगलुरु की महिला अथिरा पुरूषोत्तमन ने आरोप लगाया था कि यात्रा के दौरान रैपिडो ड्राइवर ने हस्तमैथुन किया और बाद में 'लव यू' का संदेश भेजा। महिला ने रैपिडो ड्राइवर से मिले अनुचित संदेशों के स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किए। पुलिस ने हावेरी के निवासी के. शिवप्पा (23) को गिरफ्तार किया है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेंगलुरु: बेंगलुरु में 21 जुलाई को यात्रा के दौरान एक महिला यात्री के साथ कथित छेड़छाड़ के लिए एक बाइक टैक्सी राइडर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। महिला यात्री को बाइक पर बैठाने के बाद ड्राइवर ने हस्तमैथुन किया था और बाद में अनुचित संदेश भेजे थे। सोशल मीडिया पर शहर की पुलिस को टैग कर की गई शिकायत के आधार पर हावेरी के निवासी के. शिवप्पा (23) को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मणिपुर पीड़िताओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थी, जिसके बाद उसने टाउन हॉल से अपने गंतव्य के लिए एक बाइक टैक्सी बुक की। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि यात्रा के दौरान रास्ते में चालक ने उसे गलत तरीके से स्पर्श किया और बाद में आरोपी व्यक्ति ने उसे (पीड़िता) व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट संदेश भेजे और फोन किया। पुलिस के मुताबिक, शिवप्पा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु की महिला अथिरा पुरूषोत्तमन ने आरोप लगाया था कि यात्रा के दौरान रैपिडो ड्राइवर ने हस्तमैथुन किया और बाद में 'लव यू' का संदेश भेजा। महिला ने रैपिडो ड्राइवर से मिले नुचित संदेशों के स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किए। अथिरा पुरूषोत्तमन ने बताया था कि ड्राइवर ने सवारी के दौरान हस्तमैथुन किया और उसके बाद उसे बार-बार फोन किया। महिला ने कहा कि रैपिडो ड्राइवर ने तब तक उसे संदेश भेजे और फोन किया जब तक उसने उसे ब्लॉक नहीं कर दिया।
महिला ने सोशल मीडिया पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि जब ड्राइवर ऐप पर बताई गई बाइक के अलावा दूसरी बाइक पर आया तो वह हैरान रह गई। ड्राइवर ने महिला को बताया कि उनका पंजीकृत वाहन सर्विसिंग के अधीन था, और बुकिंग की पुष्टि करने के लिए ड्राइवर के ऐप की जांच करने के बाद पुरुषोत्तमन सवारी के लिए आगे बढ़ीं। सफर के दौरान वह उस वक्त हैरान रह गईं जब रैपिडो ड्राइवर ने सड़क के एक सुनसान हिस्से पर हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया।
Thread 🧵#SexualHarassement
— Athira Purushothaman (@Aadhi_02) July 21, 2023
Today, I went for the Manipur Violence protest at Town Hall Bangalore and booked a @rapidobikeapp auto for my way back home. However, multiple auto cancellations led me to opt for a bike instead. pic.twitter.com/bQkw4i7NvO
महिला ने बताया कि उसने बाइक टैक्सी के लिए ऑनलाइन भुगतान किया और ड्राइवर से उसे अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर छोड़ने के लिए कहा ताकि उसे अपना पता न बताना पड़े, लेकिन उसकी परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने कहा, "एक बार यात्रा समाप्त होने के बाद, उसने मुझे व्हाट्सएप पर लगातार कॉल और मैसेज करना शुरू कर दिया। उत्पीड़न को रोकने के लिए मुझे उसका नंबर ब्लॉक करना पड़ा।"