पिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े लूट, सीसीटीवी में कैद लूट की घटना, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 15, 2025 19:23 IST2025-04-15T19:23:17+5:302025-04-15T19:23:17+5:30
Ranchi Robbery Viral Video: रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लूट को अंजाम दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं की कैसे रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद है जो दिनदहाड़े लूटपाट कर रहे हैं।

पिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े लूट, सीसीटीवी में कैद लूट की घटना, देखें वीडियो
Highlightsपिस्तौल दिखाकर दिनदहाड़े लूट, सीसीटीवी में कैद लूट की घटना, देखें वीडियो
Ranchi Robbery Viral Video: रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लूट को अंजाम दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं की कैसे रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद है जो दिनदहाड़े लूटपाट कर रहे हैं। हथियारबंद अपराधियों ने एक दुकानदार के साथ लूटपाट की और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए। जहां ये घटना हुई है वहां से मुख्यमंत्री आवास बेहद नजदीक हैं।
रांची में अपराधियों ने मंगलवार को एक फूल विक्रेता की दुकान में घुसकर दिनदहाड़े लूटपाट की। दो बदमाश हथियार दिखाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।#Ranchi#RanchiNews#Ranchicctv#NBTJharkhandpic.twitter.com/RB5ppyiSHw
— NBT Bihar (@NBTBihar) April 15, 2025