रांची में अवैध संबंध का मामला, पति, पत्नी और प्रेमी की झड़प, मौत, बीच बचाव कर रही बेटी की आंख फूटी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 29, 2021 19:27 IST2021-09-29T19:26:51+5:302021-09-29T19:27:39+5:30

झारखंड में रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित मोहननगर का मामला है. घटना का अंजाम छुरा और हथौड़ी से मारकर दिया गया.

ranchi illicit relationship husband, wife and lover clash death daughter's eye broke jharkhand | रांची में अवैध संबंध का मामला, पति, पत्नी और प्रेमी की झड़प, मौत, बीच बचाव कर रही बेटी की आंख फूटी

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Highlightsघटनाक्रम में कौशल्या देवी व प्रकाश नोनिया की मौके पर ही मौत हो गई.देव प्रसाद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.गंभीर रूप से घायल सतनाम की बेटी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

रांचीः झारखंड में रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित मोहननगर में अवैध संबंध में पति, पत्नी और प्रेमी की आपसी झड़प में मौत हो गई. वहीं, दंपति की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना मंगलवार की रात लगभग साढे़ नौ बजे की बताई जा रही है. इस घटना का अंजाम छुरा और हथौड़ी से मारकर दिया गया. मृतकों में सीसीएलकर्मी देव प्रसाद उर्फ गरीब सतनामी (45 वर्ष), उसकी पत्नी कौशल्या देवी और हमलावर प्रकाश चौहान (30 वर्ष) शामिल हैं. घायल सतनामी की बेटी की एक आंख फूट गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कॉलोनी में रहनेवाले प्रकाश चौहान उर्फ गरीब सतनामी (30) का कॉलोनी के सीसीएलकर्मी देव प्रसाद मेहर (54) की पत्नी कौशल्या देवी के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. देव प्रकाश शादीशुदा था. उसका गरीब सतनामी के घर शादी के पहले से आना-जाना था.

देव प्रकाश की शादी के बाद गरीब सतनामी की पत्नी कौशल्या उसे घर आने से रोकती थी, परंतु वह नहीं मानता था. घटना के समय नौ बजे रात में नशे में धुत प्रकाश चौहान गरीब सतनामी के घर का दरवाजा खुलवाने लगा. कौशल्या ने दरवाजा खोला तो प्रकाश चौहान ने पूछा कि दरवाजा क्यों नहीं खोलती हो, यह कहते हुए उसने कौशल्या पर छुरे से कई बार हमला कर दिया.

उधर, शोर सुनकर घर के अंदर से गरीब सतनामी निकला तो प्रकाश ने उस पर भी हमला कर दिया. उसके बाद घायल गरीब ने घर में रखी हथौड़ी से प्रकाश के सिर पर कई वार कर दिए. इस बीच उन्हें बचाने पहुंची बेटी की आंख में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटनाक्रम में कौशल्या देवी व प्रकाश नोनिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, देव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

इधर, हो-हल्ला सुनकर पडोसियों ने खलारी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम तत्काल सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल देव प्रसाद व उसकी बेटी को डकरा सीसीएल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. यहां देव प्रसाद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल सतनाम की बेटी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला अवैध संबंध का प्रतीत होता है. प्रकाश को घर में देख लेने के बाद देव के साथ मारपीट हुई. इसी क्रम में उसने चाकू से हमला कर पति-पत्नी को मारा. दंपती की बेटी को भी चाकू मारा. छीना झपटी में प्रकाश की भी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Web Title: ranchi illicit relationship husband, wife and lover clash death daughter's eye broke jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे