राजस्थान: दो एटीएम तोड़कर चोरों ने दस लाख रुपये लूटे
By धीरेंद्र जैन | Updated: January 11, 2020 07:34 IST2020-01-11T07:34:51+5:302020-01-11T07:34:51+5:30
राजधानी जयपुर के हरमाडा और कानोता में बदमाशों ने दो एटीएम को निशाना बनाया। हरमाडा में एचडीएफसी बैंक का कैश बाॅक्स खोलकर लाखों रुपये ले गए, वहीं कानोता में भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर धावा बोला लेकिन कैश बाॅक्स नहीं टूटने से लाखों रुपये बच गये।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
राजधानी जयपुर के हरमाडा और कानोता में बदमाशों ने दो एटीएम को निशाना बनाया। हरमाडा में एचडीएफसी बैंक का कैश बाॅक्स खोलकर लाखों रुपये ले गए, वहीं कानोता में भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर धावा बोला लेकिन कैश बाॅक्स नहीं टूटने से लाखों रुपये बच गये। हरमाडा के एटीएम से बदमाश लगभग 10 लाख रुपये लूट ले गये। बदमाशों द्वारा निशाना बनाए गए इन दोनों ही एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं थे।
हरमाडा में देर रात बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर धावा बोला और उसका कैश बाॅक्स उखाड़ कर ले गए। एटीएम में बुधवार को ही 10 लाख रुपये डाले गये थे। पुलिस को आज सुबह सात बजे एक डेयरी संचालक ने इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही एटीएम पर काफी भीड़ जमा हो गई। हरमाडा और विश्वकर्मा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई बजरंग ने बतया कि राधाकिशनपुरा गावं में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बदमाशों ने संबल से तोड दिया और कैश बाॅक्स उखाड ले गए। बदमाशों ने यहां के एक सीसीटीवी कैमरे को तोड दिया और दूसरे की दिशा बदल दी।
एक अन्य मामले में कानोता में बैंक आफ इंडिया के एटीएम पर भी चोरों ने धावा बोला और वहां के सीसीटीवी कैमरे तोड दिये। उन्होंने यहां प्रयास किया लेकिन वे कैश बाॅक्स को उखाडने में सफल नहीं हो सके और लगभग आठ से 10 लाख की लूट होने से बच गई। घटना का पता सुबह सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों के पहुंचने पर लगी।