Rajasthan Nagaur accident: स्लीपर बस और ट्रक में टक्कर?, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के 3 विद्यार्थियों समेत 7 लोगों की मौत और 10 अन्य घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2025 12:19 IST2025-03-11T12:18:27+5:302025-03-11T12:19:50+5:30

Rajasthan Nagaur accident: जायल के क्षेत्राधिकारी खेमाराम ने बताया कि छात्र पंजाब के पटियाला से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

Rajasthan Nagaur accident 7 people including 3 students National Law University Jodhpur died 10 others injured | Rajasthan Nagaur accident: स्लीपर बस और ट्रक में टक्कर?, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के 3 विद्यार्थियों समेत 7 लोगों की मौत और 10 अन्य घायल

file photo

HighlightsRajasthan Nagaur accident: चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। Rajasthan Nagaur accident: चेन्नई निवासी हर्षित वशिष्ठ और कोलकाता निवासी आरव मिड्ढा के रूप में हुई है।Rajasthan Nagaur accident: छात्रों का समूह पटियाला में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने गया था।

Rajasthan Nagaur accident:राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय -जोधपुर के तीन विद्यार्थियों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, सुरपालिया थाना क्षेत्र में लालदासजी महाराज धाम के पास छात्रों को लेकर जा रही एक स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस पलट गई। जायल के क्षेत्राधिकारी खेमाराम ने बताया कि छात्र पंजाब के पटियाला से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जिनमें से चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कई अन्य छात्रों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी आरुषि गुप्ता, चेन्नई निवासी हर्षित वशिष्ठ और कोलकाता निवासी आरव मिड्ढा के रूप में हुई है।

खेमाराम ने बताया कि बस जोधपुर जा रही थी और सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब यह दुर्घटना हुई, तब कई छात्र इसमें सो रहे थे। एक घायल छात्र ने संवाददाताओं को बताया कि छात्रों का समूह पटियाला में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने गया था।

वहीं, सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराणी के पास एक अन्य दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, एक कार के पलटने से चार रिश्तेदारों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सदर के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान रेवंतराम, सुशील, महेंद्र और मेहराराम के रूप में हुई है।

Web Title: Rajasthan Nagaur accident 7 people including 3 students National Law University Jodhpur died 10 others injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे