Rajasthan Crime: जोधपुर में लापता ब्यूटीशियन महिला की हत्या, प्लास्टिक बैंग में मिले शव के टुकड़े; हत्यारें तक ऐसे पहुंची पुलिस

By अंजली चौहान | Updated: October 31, 2024 08:39 IST2024-10-31T08:36:31+5:302024-10-31T08:39:03+5:30

Rajasthan Crime: पेशे से ब्यूटीशियन 50 वर्षीय एक महिला जोधपुर में दो दिनों से लापता थी, जिसके बाद पुलिस को उसके कटे हुए शरीर के हिस्से आरोपी के घर के पास दबे हुए मिले।

Rajasthan Missing beautician woman murdered in Jodhpur body parts found in plastic bag | Rajasthan Crime: जोधपुर में लापता ब्यूटीशियन महिला की हत्या, प्लास्टिक बैंग में मिले शव के टुकड़े; हत्यारें तक ऐसे पहुंची पुलिस

Rajasthan Crime: जोधपुर में लापता ब्यूटीशियन महिला की हत्या, प्लास्टिक बैंग में मिले शव के टुकड़े; हत्यारें तक ऐसे पहुंची पुलिस

Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस कत्ल का खुलासा करते हुए खुद पुलिस भी हैरान रह गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल, दो दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीय महिला के कटे हुए शरीर के अंग प्लास्टिक की थैलियों में मिले। पुलिस ने बताया कि ब्यूटीशियन महिला की हत्या उसके परिचित व्यक्ति ने की थी और उसके शरीर के अंग छह टुकड़ों में कटे हुए मिले और उन्हें आरोपी के घर के पास दफनाया गया।

28 अक्टूबर को पीड़िता अनीता चौधरी दोपहर में अपना ब्यूटी पार्लर बंद करने के बाद लापता हो गई और रात में वापस नहीं लौटी। अगले दिन उसके पति मनमोहन चौधरी ने जोधपुर के पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गुलामुद्दीन उर्फ ​​गुल मोहम्मद की उसी बिल्डिंग में दुकान थी, जहां अनीता का ब्यूटी पार्लर था। दोनों की जान-पहचान हुई। पुलिस को पीड़िता के फोन पर कॉल डिटेल के आधार पर गुल मोहम्मद के बारे में पता चला।

सरदारपुरा थाने के अधिकारी दिलीप सिंह राठौर ने बताया कि लापता होने से पहले अनीता ऑटो में बैठकर घर से निकली थी। पुलिस ने अनीता को ले जाने वाले ऑटो चालक से पूछताछ की और बताया कि वह उसे गंगाना ले गया था, जहां आरोपी रहता है।

जब पुलिस गंगाना पहुंची, तो वे वहां गुल मोहम्मद के घर को खोजने में सफल रहे। उसकी पत्नी मिली और उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अपनी बहन के घर पर थी।

राठौर ने कहा, "जब वह अपने घर लौटी, तो उसके पति ने उसे बताया कि अनीता की हत्या कर दी गई है और उसका शव घर के पीछे दफना दिया गया है। पुलिस ने बुलडोजर मंगवाया और 12 फीट का गड्ढा खोदा, जिसके दौरान महिला के धड़, हाथ और पैर दो प्लास्टिक की थैलियों में अलग-अलग लिपटे हुए मिले।" अनीता के बेटे ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धोखा देने के बाद उसकी मां की हत्या कर दी। पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है।

आरोपी की तलाश जारी

आरोपी का पता चलने के बावजूद पुलिस अभी उसे पकड़ नहीं पाई है। हालांकि, लाश मिलने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जोधपुर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है।

Web Title: Rajasthan Missing beautician woman murdered in Jodhpur body parts found in plastic bag

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे