राजस्थानः झुंझुनू में बड़ा हादसा, जीप और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, 10 की मौत और 8 घायल
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 19, 2022 17:11 IST2022-04-19T16:37:37+5:302022-04-19T17:11:31+5:30
राजस्थान के झुंझुनू जिले के गुढ़ा गौडजी थाना क्षेत्र का मामला है। स्टेट हाईवे नंबर 37 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है।

दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
झुंझुनूः राजस्थान के झुंझुनू जिले के गुढ़ा गौडजी थाना क्षेत्र में जीप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 की मौत हो गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी। स्टेट हाईवे नंबर 37 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। मरने वालों में दो बच्चे, एक महिला और 7 पुरुष शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के अनुसार जिले के गुढ़ा गौडजी थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी एक पिकअप जीप सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी।
उन्होंने बताया कि पिकअप में सवार लोग एक ही परिवार के थे और मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट कर शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है । मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
10 killed, 8 hurt as jeep rams into tractor trolley in Rajasthan's Jhunjhunu district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है। झुंझुनू के गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
झुंझुनू के गुढा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 19, 2022
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत झुंझुनू रेफर कर दिया गया। इसके बाद एडीएम जेपी गौर, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर और सिटी डीएसपी शंकरलाल छाबा भी झुंझुनू बीडीके अस्पताल पहुंचे।