Rajasthan: प्यार करना गुनाह!, दिल दहला देने वाली घटना, बेटी की हत्या, शव को जलाया
By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 12:59 IST2024-07-05T12:56:12+5:302024-07-05T12:59:33+5:30
Rajasthan: उसने इश्क किया, अपनी मर्जी से अपना हमसफर चुना।

फाइल फोटो
Rajasthan: उसने इश्क किया, अपनी मर्जी से अपना हमसफर चुना। लेकिन, उसे क्या पता था एक दिन इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी होगा। जी हां.. आपने ठीक सुना है। राजस्थान में एक परिवार ने अपनी लड़की को मौत के घाट इसलिए उतार दिया क्योंकि, लड़की ने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर प्रेम प्रसंग किया, फिर अपनी मनमर्जी से शादी कर ली। परिवार को बेटी के इस कदम से इतना जोरदार झटका लगा कि उन्होंने बेटी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
लड़की के परिवार निकले हैवान
इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, राजस्थान के झालावाड़ में 24 वर्षीय एक महिला की उसके ही परिवार ने इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी मर्जी के खिलाफ शादी की थी। जानकारी के अनुसार, महिला का उसके परिवार के सदस्यों ने उसके पति के सामने अपहरण कर लिया था। बाद में उसकी हत्या कर दी गई और शव को श्मशान घाट पर जला दिया गया।
मामले की जांच में पता चला कि महिला ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ रवि भील नामक व्यक्ति से शादी की थी। परिवार के सदस्यों के गुस्से से बचने के लिए यह जोड़ा अलग-अलग जगहों पर रहा।
पति के सामने परिवार के लोगों ने कर लिया अपहरण
खबरों के अनुसार, महिला का अपहरण तब किया गया जब उसके परिवार वालों को सूचना मिली कि यह जोड़ा मध्य प्रदेश के एक गांव में बैंक जा रहा है। परिवार के लोग पहुंचे, और उसके पति के सामने महिला को अगवा कर लिया गया। इसके बाद महिला को मारकर उसके शव को जला दिया गया।
मृतक का पति पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस को मिली शिकायत पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां से परिवार के लोग फरार हो गए। महिला का शव 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका था।