जयपुरः छात्रा को युवक ने गोली मारी, स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आई थी, जानिए मामला
By भाषा | Updated: September 26, 2020 14:14 IST2020-09-26T14:14:24+5:302020-09-26T14:14:24+5:30
पुलिस उपायुक्त राहुल जैन ने बताया,‘‘युवती की सुबह सात से दस बजे तक परीक्षा थी । आरोपी ने पहले उस पर चाकू से हमला किया फिर गोली चला दी।’’ उन्होंने बताया कि युवती को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

घटना के तुरंत बाद पकड़ लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयपुरः जयपुर के राजापार्क इलाके में एक छात्रा को शनिवार सुबह एक युवक ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार यह घटना एक कॉलेज के पास हुई जहां छात्रा स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आई थी।
पुलिस उपायुक्त राहुल जैन ने बताया,‘‘युवती की सुबह सात से दस बजे तक परीक्षा थी । आरोपी ने पहले उस पर चाकू से हमला किया फिर गोली चला दी।’’ उन्होंने बताया कि युवती को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी विष्णु चौधरी धौलपुर का रहने वाला है और जयपुर में प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसे घटना के तुरंत बाद पकड़ लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसों में दो ट्रक चालकों की मौत
राजस्थान में दो सड़क हादसों में दो ट्रक चालकों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार ये हादसे शुक्रवार रात उदयपुर जिले के बेकारिया पुलिस थाना क्षेत्र में हुए। सड़क पर गहरी ढलान के कारण सात ट्रक आपस में भिड़ गए। थानाधिकारी सकाराम ने बताया कि डूंगरपुर जिले में उदयपुर अहमदाबाद राजमार्ग के बंद होने के कारण वाहनों को उदयपुर पिंडवाड़ा सड़क से भेजा जा रहा था।
चालक इस सड़क से परिचित नहीं थे इस कारण शुक्रवार रात तीन ट्रक एक दूसरे में भिड़ गए। वहीं एक अन्य घटना में चार ट्रक आपस में भिड़ गए। उन्होंने कहा कि एक मृतक की पहचान मनोहर सिंह के रूप में हुई है। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवाओं के उग्र प्रदर्शन के कारण डूंगरपुर जिले में उदयपुर अहमदाबाद राजमार्ग बृहस्पतिवार से अवरुद्ध है।