कौन हैं राव प्रेम सिंह?, आखिर क्यों क़ानूनी लड़ाई शुरू की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2025 21:37 IST2025-02-06T21:37:17+5:302025-02-06T21:37:56+5:30

घटना के बाद राव प्रेम सिंह ने फेसबुक के खिलाफ 20 करोड़ रुपये का मानहानि दावा भी पेश किया है।

Rajasthan industrialist Rao Prem Singh Facebook page hacked police jaipur | कौन हैं राव प्रेम सिंह?, आखिर क्यों क़ानूनी लड़ाई शुरू की

file photo

Highlightsअधिकृत मैनेजर ने एफआईआर दर्ज करवाई।कड़ा कदम उठाते हुए क़ानूनी लड़ाई शुरू की है।

जयपुर:राजस्थान के जाने-माने उद्योगपति राव प्रेम सिंह का फेसबुक पेज एक बड़ी हैकिंग घटना का शिकार हो गया है। हैकर्स ने उनके पेज पर न सिर्फ अश्लील वीडियो डाले बल्कि फेसबुक टीम की लापरवाही को भी उजागर किया। इस घटना के बाद राव प्रेम सिंह ने एक कड़ा कदम उठाते हुए क़ानूनी लड़ाई शुरू की है। मामला जयपुर के ज्योति नगर थाना में दर्ज कराया गया था, जहां के अधिकृत मैनेजर ने एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस सुनवाई नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद राव प्रेम सिंह ने फेसबुक के खिलाफ 20 करोड़ रुपये का मानहानि दावा भी पेश किया है।

उनका सवाल है कि क्या फेसबुक भारत के कानून को मानता है? राव प्रेम सिंह का कहना है कि फेसबुक के कस्टमर सपोर्ट बेहद घटिया है और उनकी टीम ने मनमानी करना शुरू कर दिया है। झूठे वादे लगभग 6 महीने से कर रही है , आज कल लाखों लोग इसी तरह की घटनाओं से परेशान हैं, लेकिन वे थक-हार कर मामले को छोड़ देते हैं।

अब देखना यह है कि राव प्रेम सिंह का यह संघर्ष कब तक जारी रहेगा और फेसबुक की मनमानी पर कब तक लगाम लगेगी। आखिरकार, यह सवाल उठता है कि फेसबुक की टीम आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से कब लेगी और क्या इस बार फेसबुक के मैनेजमेंट में कोई बदलाव आएगा?

Web Title: Rajasthan industrialist Rao Prem Singh Facebook page hacked police jaipur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे