हनीट्रैप: युवती ने जबरन दोस्ती की, फिर वीडियो कॉल पर बनाया अश्लील वीडियो और करने लगी ब्लैकमेल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 15, 2021 08:17 IST2021-04-15T08:16:51+5:302021-04-15T08:17:39+5:30

युवती ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी। पैसा नहीं देने पर युवती अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रही है। इसके चलते छात्र अवसाद का शिकार हो गया।

Rajasthan Honey Trap Case Girl Made Obscene Video Of Medical Student On The Pretext Of Friendship Threatening To Blackmail | हनीट्रैप: युवती ने जबरन दोस्ती की, फिर वीडियो कॉल पर बनाया अश्लील वीडियो और करने लगी ब्लैकमेल

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlights तंग आकर छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस युवती के मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

राजस्थान के सीकर में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र से एक युवती ने खुद को इंजीनियरिंग की छात्रा बताते हुए जबरन दोस्ती की। फिर वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर छात्र से पैसे वसूलने लगी। परेशान होकर इस ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुटी लगी है, पर अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। 

पुलिस ने बताया कि पहले युवती ने छात्र का मोबाइल नंबर ढूंढा। फिर खुद को इंजीनियरिंग की छात्रा बताकर छात्र को दोस्ती के लिए मैसेज भेजने लगी। शुरु आत में तो छात्र ने युवती के मैसेज का जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में बातचीत करनी शुरू कर दी। युवती ने छात्र से पहले कॉल पर बात की फिर वीडियो पर बात करने लगी। वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। 

उद्योग नगर थाने के इंचार्ज पवन चौबे ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले छात्र राघव ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा है। गत दिनों उसके मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर (8099319908) से दोस्ती के लिए मैसेज आया। जवाब नहीं देने पर भी मैसेज आते रहे। उसने जब दोस्ती का मैसेज स्वीकार किया ,तो युवती ने उसके साथ चैट करना शुरू कर दिया। 

दोस्ती आगे बढ़ी, तो एक दिन युवती ने उससे वीडियो कॉल पर अश्लील बातें की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी: छात्र की शिकायत के मुताबिक, युवती के बहकावे में आने पर छात्र ने भी उसकी भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया। 

Web Title: Rajasthan Honey Trap Case Girl Made Obscene Video Of Medical Student On The Pretext Of Friendship Threatening To Blackmail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे