Rajasthan: एसएचओ खुदकुशी मामले में CBI ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से की पूछताछ

By भाषा | Updated: July 21, 2020 05:16 IST2020-07-21T05:16:34+5:302020-07-21T05:16:34+5:30

पुलिस अधीक्षक को लिखे गए सुइसाइड नोट में मृतक ने लिखा था कि वह खुद पर डाले जाने वाले दबाव को बर्दाश्त करने में समर्थ नहीं थे।

Rajasthan: CBI questioned Congress MLA Krishna Poonia in SHO suicide case | Rajasthan: एसएचओ खुदकुशी मामले में CBI ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से की पूछताछ

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (File Photo)

Highlightsएसएचओ की कथित आत्महत्या मामले में कृष्णा पूनिया से उनके जयपुर स्थित घर पर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई।23 मई को विष्णुदत्त विश्नोई का शव उनके आवास की छत से लटकता पाया गया था। भाजपा और बसपा ने कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पर ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी पर दबाव डालने का आरोप लगा लगाया था।

नयी दिल्ली/जयपुर: चुरु जिले के राजगढ़ थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) रहे विष्णुदत्त विश्नोई की कथित आत्महत्या के संबंध में सीबीआई ने सोमवार को राजस्थान की कांग्रेसी विधायक और पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूनिया से उनके जयपुर स्थित घर पर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि 23 मई को विश्नोई का शव उनके आवास की छत से लटकता पाया गया था। राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। विश्नोई के पास से दो सुइसाइड नोट प्राप्त हुए थे, जिनमें से एक उनके माता-पिता को और दूसरा जिले के पुलिस अधीक्षक को संबोधित था।

पुलिस अधीक्षक को लिखे गए सुइसाइड नोट में विश्नोई ने कहा था कि वह खुद पर डाले जाने वाले दबाव को बर्दाश्त करने में समर्थ नहीं थे। विश्नोई ने यह भी कहा था कि उन्होंने राजस्थान पुलिस की सेवा का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि विश्नोई के भाई ने राजस्थान पुलिस को शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि वह दबाव में थे जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

विश्नोई और उनके सामाजिक कार्यकर्ता मित्र के बीच वाट्सऐप पर हुई कथित बातचीत के स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए थे, जिसमें पुलिस अधिकारी ने खुद को ''गंदी राजनीति'' में फंसाने की बात कही थी। भाजपा और बसपा ने कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पर ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी पर दबाव डालने का आरोप लगा लगाया था।

हालांकि, पूनिया ने इसे सिरे से खारिज किया है। पूनिया को 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में चक्का फेंक में स्वर्णपदक मिला था और 2012 के लंदन ओलंपिक में वह इस प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रही थीं। पूनिया राजस्थान के सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। 

Web Title: Rajasthan: CBI questioned Congress MLA Krishna Poonia in SHO suicide case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे