राजस्थान: पिटाई से बुरी तरह घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की हॉस्पिटल में मौत, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा वीडियो शेयर कर मुआवजे की मांग की 

By भाषा | Published: March 17, 2020 08:02 PM2020-03-17T20:02:32+5:302020-03-17T20:02:32+5:30

अनुसूचित जनजाति समाज के मदन लाल की चार मार्च को कुछ लोगों ने लाठियों से पिटाई कर दी थी।

Rajasthan: 70-year-old elderly dies in hospital, Rajya Sabha member Kirodi Lal Meena shares video | राजस्थान: पिटाई से बुरी तरह घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की हॉस्पिटल में मौत, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा वीडियो शेयर कर मुआवजे की मांग की 

राजस्थान: पिटाई से बुरी तरह घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की हॉस्पिटल में मौत, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा वीडियो शेयर कर मुआवजे की मांग की 

Highlightsरविवार को राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया था। मीणा ने आरोप लगाया था कि पुलिस जानबूझ कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी कर रही है।

सीकर: सीकर जिले में कुछ लोगों की पिटाई से बुरी तरह घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अनुसूचित जनजाति समाज के मदन लाल की चार मार्च को कुछ लोगों ने लाठियों से पिटाई कर दी थी। इस सिलसिले में नीम का थाना में 8 मार्च को मामला दर्ज किया गया।

सीकर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि कथित रूप से चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने लाल की पिटाई कर दी, उसकी मौत हो गई है। मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक आरोपी लाल की लाठी से पिटाई करते दिख रहा है।

रविवार को राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया था। उन्होंने (मीणा ने) आरोपी को सख्त सजा दिलाने और पीड़ित के परिजन को 50 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मीणा ने आरोप लगाया था कि पुलिस जानबूझ कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी कर रही है।

पुलिस पीड़ित के परिजन पर समझौते के लिए दबाव डाल रही है। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि सभ्य समाज में इस तरह के कृत्य का कोई स्थान नहीं है। 

Web Title: Rajasthan: 70-year-old elderly dies in hospital, Rajya Sabha member Kirodi Lal Meena shares video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे