रायसेनः मां अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदी, मौत, जानें कदम क्यों उठाया

By भाषा | Updated: September 1, 2022 20:35 IST2022-09-01T20:33:27+5:302022-09-01T20:35:19+5:30

पिपलिया बिचोली गांव निवासी रामकृष्ण लोधी ने पुलिस को सूचना दी कि 24 वर्षीय पत्नी पार्वती बाई ने अपनी दो बेटियों दीपाली (3) एवं अनामिका (8 माह) सहित गांव के पास खेत में बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है।

Raisen mother jump into well her two innocent daughters 3 years and 8 months died know took step mp police | रायसेनः मां अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदी, मौत, जानें कदम क्यों उठाया

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Highlightsपुलिस ने कुएं से तीनों के शवों को निकलवाया।प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमॉर्टम उपरांत मामले की छानबीन शुरू कर दी है।रामकृष्ण अपनी पत्नी एवं दोनों बेटियों के साथ अलग रहता था, जबकि उसके मां बाप एवं भाई-बहन गांव में स्थित पैतृक मकान में रहते हैं।

रायसेनः जिले में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुलतानगंज के थाना प्रभारी विमलेश राय ने बताया कि पिपलिया बिचोली गांव निवासी रामकृष्ण लोधी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 24 वर्षीय पत्नी पार्वती बाई ने अपनी दो बेटियों दीपाली (3) एवं अनामिका (8 माह) सहित गांव के पास उसके खेत में बने कुएं में बुधवार शाम को कूदकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से तीनों के शवों को निकलवाया एवं प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमॉर्टम उपरांत मामले की छानबीन शुरू कर दी है। राय ने बताया कि गांव के पास स्थित अपने खेत में बने मकान में रामकृष्ण अपनी पत्नी एवं दोनों बेटियों के साथ अलग रहता था, जबकि उसके मां बाप एवं भाई-बहन गांव में स्थित पैतृक मकान में रहते हैं।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) राजेश तिवारी ने कहा कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, लोधी ने पुलिस को बताया है कि उसका और उसकी पत्नी का कोई विवाद नहीं था और वह समझ नहीं पा रहा है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। 

Web Title: Raisen mother jump into well her two innocent daughters 3 years and 8 months died know took step mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे