मिस कॉल कर ये लड़कियां ऐसे करती थी लोगों को ब्लैकमेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश 

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 4, 2018 10:38 IST2018-01-04T10:16:33+5:302018-01-04T10:38:32+5:30

रायपुर पुलिस ने मिसकॉल गैंग की एक लड़की और लड़के को गिरफ्तार किया है।

Raipur police arrested 2 for missed Call blackmailing gang | मिस कॉल कर ये लड़कियां ऐसे करती थी लोगों को ब्लैकमेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश 

miss call gang

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिस कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस गैंग के एक लड़का और लड़की को गिरफ्तार कर गैंग के बाकी सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस गैंग की मुखिया और मुख्य आरोपी लड़की फरार है। ये गैंग मिस कॉल कर लोगों को अपने जाल में फंसाता है फिर उन्हें किसी होटल में बुलाकर लड़कियों का झांसा देता है। जिसका वीडियो बनाकर वह बाद में उसे ब्लैकमेल करता है। 

अमीरों को बनाते थे शिकार


पुलिस ने बताया कि मामला रायपुर के टाउनशिप का है। जहां इस गैंग की एक लड़की पहले लोगों के मोबाइल पर मिस कॉल करती है। इनमें से जिसका भी बैक कॉल आता था उन्हें लड़कियां चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा लेती थी। इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती बढ़ाकर होटल में बुलाकर वीडियो बना लेती थी। बता दें कि ये गैंग सिर्फ उन लोगों को चयनित कर मिस कॉल करता था, जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं।

वीडियो दिखाकर ठगे जाते थे लाखों

इसके बाद धीरे-धीरे करके लड़की उस शख्स के साथ झगड़ा मोल लेती है फिर होटल वाली वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उनसे लाखों ठगे जाते थे। पुलिस ने होटल शहनाई के उस कमरे में छापा मारा जहां पीड़ितों के अश्लील वीडियो बनाए जाने का दावा किया जा रहा था। पुलिस होटल के मालिक से भी पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस ने पीड़ित जितेंद्र जैन की शिकायत पर की है। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस इस गैंग की  तीन और लड़कियां और दो लड़कों की तलाश कर रही है। 

Web Title: Raipur police arrested 2 for missed Call blackmailing gang

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे