40 वर्षीय भाई, 35 वर्षीय 7 माह की गर्भवती भाभी और 11 साल के भतीजे को कुल्हाड़ी से काटा, संपत्ति विवाद में भाई ने बड़े भाई परिवार को साफ किया?, हत्या के बाद गणेश पंडाल के बाहर बैठा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 12:42 IST2024-09-11T12:41:10+5:302024-09-11T12:42:03+5:30

नेरल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मदन पाटिल के भाई हनुमंत पाटिल को सोमवार को गिरफ्तार किया।

Raigarh 40-year old brother 35-year-old 7-month pregnant bhabhi 11-year-old nephew hacked death axe property brother cleaned up elder brother's family Ganesh pandal | 40 वर्षीय भाई, 35 वर्षीय 7 माह की गर्भवती भाभी और 11 साल के भतीजे को कुल्हाड़ी से काटा, संपत्ति विवाद में भाई ने बड़े भाई परिवार को साफ किया?, हत्या के बाद गणेश पंडाल के बाहर बैठा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़ितों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था और उनके सिर में चोट लगी थी।सीसीटीवी कैमरे में उसके आने जाने का समय पता चल गया। आरोपी के खिलाफ हत्या से संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबईः महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस ने संपत्ति विवाद के चलते अपने 40 वर्षीय भाई, भाभी ओर भतीजे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। परिवार के तीनों सदस्यों, मदन पाटिल, उनकी 35 वर्षीय पत्नी और 11 साल के बेटे का शव रविवार सुबह करजत इलाके के कलंब गांव में एक नदी के किनारे स्थित उनके घर के पिछले हिस्से में मिला। पुलिस ने बताया कि महिला सात महीने की गर्भवती थी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था और उनके सिर में चोट लगी थी।

नेरल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मदन पाटिल के भाई हनुमंत पाटिल को सोमवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि संपत्ति विवाद के कारण इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। अधिकारी ने बताया कि रविवार को तीनों लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी सोमवार सुबह अपने एक रिश्तेदार के घर गया और वहां गणेश पंडाल के बाहर बैठ गया, ताकि लगे कि वह रात से ही वहां था।

हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में उसके आने जाने का समय पता चल गया। अधिकारी ने बताया पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा और अपराध में अपनी भूमिका से इनकार करता रहा, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ के बाद उसने तीनों लोगों की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या से संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Raigarh 40-year old brother 35-year-old 7-month pregnant bhabhi 11-year-old nephew hacked death axe property brother cleaned up elder brother's family Ganesh pandal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे