यूपी: मस्जिद में घुसकर धार्मिक पुस्तक के जलाने पर मचा हंगामा, गुस्साए लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर रास्ता किया जाम

By भाषा | Updated: November 3, 2022 08:31 IST2022-11-03T08:21:58+5:302022-11-03T08:31:59+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध बाहर से मस्जिद में आता दिखाई दे रहा है और उसकी पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है।

quran burnt in up shahjahanpur masjid local protest block roads police control situation | यूपी: मस्जिद में घुसकर धार्मिक पुस्तक के जलाने पर मचा हंगामा, गुस्साए लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर रास्ता किया जाम

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मस्जिद में घुसकर धार्मिक पुस्तक को जलाई गई है। इसे लेकर लोगों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया और रास्ता भी जाम किया है। मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार को एक मस्जिद में कथित रूप से पवित्र कुरान के जले हिस्से मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथिकी दर्ज की गई और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों को खंगाला जा रहा है। 

मामले की चांज कर रही है पुलिस

मामले में एस आनंद ने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि धार्मिक पुस्तक के कुछ पन्ने जले हुए मिले हैं। हमने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और संवेदनशील तरीके से मामले से निपट रहे हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि दोषियों को पकड़ने और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के संपर्क में पुलिस है ताकि कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही है। 

सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध मस्जिद के अंदर आते दिखा- पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध बाहर से मस्जिद में आता दिखाई दे रहा है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को घटना की जानकारी होने के बाद लोग मस्जिद परिसर में इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने मस्जिद के नजदीक सड़क बाधित करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है। 

क्या है पूरा मामला

प्राथमिकी के मुताबिक मस्जिद की अलमारी में रखी कुरान की प्रति अपराह्न करीब दो बजे जली हुई अवस्था में मिली। ईदगाह कमेटी के महासचिव कासिम रजा ने बताया कि ‘‘हमारी धार्मिक पुस्तक मस्जिद में जली हुई मिली, इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और और मस्जिद के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। 
 

Web Title: quran burnt in up shahjahanpur masjid local protest block roads police control situation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे