Video: MP में शौचालय-आवास योजना पर सवाल करना आदीवासी युवक को पड़ गया भारी, पंचायत स्टाफ समेत सिपाही ने कर दी जमकर पिटाई

By आजाद खान | Published: April 1, 2022 11:10 AM2022-04-01T11:10:18+5:302022-04-01T11:14:11+5:30

मामले में कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है, "मामले की जाँच हो, दोषियों पर कार्यवाही हो।"

Questioning the toilet-housing scheme in MP the tribal youth beaten by constable including panchayat staff in katni | Video: MP में शौचालय-आवास योजना पर सवाल करना आदीवासी युवक को पड़ गया भारी, पंचायत स्टाफ समेत सिपाही ने कर दी जमकर पिटाई

फोटो सोर्स : सोशल मीडिया

Highlightsमध्यप्रदेश के कटनी में एक आदीवासी युवक को पिटने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि युवक को पंचायत स्टाफ और सिपाही द्वारा पीटा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भोपाल: मध्यप्रदेश के कटनी के ढीमरखेड़ा में एक आदीवासी लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता और शौचालय निर्माण में कथित रूप से गड़बड़ी के मामले को लेकर सचिव के घर गया था जहां पर उसके साथ मारपीट की गई है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कैसे कुछ लोग लड़कों की पिटाई कर रहे हैं और वह दर्द से कराह रहा है। वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का बयान सामने आया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  ढीमरखेड़ा का रहने वाला आदिवासी लड़का धर्मेन्द्र कोल शौचालय और आवास योजना का लाभ लेने के लिए सचिव अमरेश दाहिया के घर पहुंचा था। यहां पर उसने इस योजना के तहत निर्माण और अनियमितताओं को लेकर कुछ सवाल किया था जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई में पंचायत स्टाफ और सिपाही के शामिल होने की बात सामने आ रही है। 

वीडियो में बेरहमी से पिटते दे रहा है दिखाई

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे खाली बदन युवक को दो से तीन लोग पीट रहे हैं। कोई उस युवक को लात से मार रहा है तो कोई हाथों से पीट रहा है। हालांकि सभी आरोपी नार्मल ड्रेस में थे इसलिए उन में से सिपाही कौन है, इसकी वीडियो में पहचान नहीं हो पा रही है। वीडियो के अंत में यह देखा गया है कि युवक मार खाने के बाद अधमरा हो गया था और वह जमीन पर लेट गया था। 

कांग्रेस नरेंद्र सलूजा ने भी किया ट्वीट

मामले में कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ट्वीट कर कहा, "सोशल मीडिया पर वाइरल यह विडीओ कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक आदिवासी लड़का पीएम आवास योजना और शौचालय के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर शिकायत करने पहुँचा तो सचिव ने उसकी पिटाई कर दी..मामले की जाँच हो, दोषियों पर कार्यवाही हो।"

Web Title: Questioning the toilet-housing scheme in MP the tribal youth beaten by constable including panchayat staff in katni

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे