पुरुषमित्र के परिजनों ने महिला को जलाया, 80 फीसदी जली, मौत से जूझ रही है अस्पताल में

By भाषा | Published: December 22, 2019 03:45 PM2019-12-22T15:45:06+5:302019-12-22T15:45:06+5:30

पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि सरस्वती सोनवानी नामक यह महिला 80 फीसद जल चुकी है और यहां एक अस्पताल में मौत से जूझ रही है। यह वारदात खोल्हा गांव में 18 दिसंबर को ही हुई थी लेकिन शनिवार को सामने आयी और वो भी तब जब रायपुर के अस्पताल के प्रशासन ने पुलिस को गंभीर रूप से जली एक महिला को भर्ती कराये जाने की सूचना दी।

Purushmitra's relatives burnt the woman, 80 percent burnt, battling to death in hospital | पुरुषमित्र के परिजनों ने महिला को जलाया, 80 फीसदी जली, मौत से जूझ रही है अस्पताल में

पुलिस तीनों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Highlightsसतनाम ने किसी बात पर चर्चा करने के लिए 18 दिसंबर को महिला को अपने घर बुलाया। जब वह वहां पहुंची तब सतनामी घर पर नहीं था और उसके माता-पिता एवं भाभी ने उसके साथ मारपीट की।

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 20 साल की एक महिला को उसके पुरुष मित्र के परिवार के सदस्यों ने कथित रूप से आग लगा दी।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि सरस्वती सोनवानी नामक यह महिला 80 फीसद जल चुकी है और यहां एक अस्पताल में मौत से जूझ रही है। यह वारदात खोल्हा गांव में 18 दिसंबर को ही हुई थी लेकिन शनिवार को सामने आयी और वो भी तब जब रायपुर के अस्पताल के प्रशासन ने पुलिस को गंभीर रूप से जली एक महिला को भर्ती कराये जाने की सूचना दी।

महिला के भाई ने बाद में अपनी बहन के पुरूष मित्र लल्लू सतनाम (पुलिस ने उसकी उम्र नहीं बतायी है) के माता-पिता और एक रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल ने बताया कि शिकायत के अनुसार सतनाम ने किसी बात पर चर्चा करने के लिए 18 दिसंबर को महिला को अपने घर बुलाया।

जब वह वहां पहुंची तब सतनामी घर पर नहीं था और उसके माता-पिता एवं भाभी ने उसके साथ मारपीट की। फिर उन्होंने उसे मार डालने के लिए उसके ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया और आग लगा दी। पटेल ने बताया कि महिला 80 फीसदी जल गयी और उसे तत्काल अभानपुर के एक अस्पताल ले जाया गया।

शनिवार को उसे वहां से रायपुर के एक अस्पताल लाया गया। रायपुर के अस्पताल प्रशासन ने महिला के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर लल्लू सतनाम के पिता जलाल सतनामी और मां दुकल्हा बाई तथा भाई नैना बाई के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। 

Web Title: Purushmitra's relatives burnt the woman, 80 percent burnt, battling to death in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे