पूर्णिया में हादसा, अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, सो रहे दो बच्चे समेत मां की मौत, चालक और खलासी फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: February 15, 2021 14:54 IST2021-02-15T14:52:02+5:302021-02-15T14:54:32+5:30

बिहार में पूर्णिया जिले के सरसी थाना के बुढ़िया गांव में दर्दनाका हादसा हुआ. एक परिवार के तीन लोगों पर बीती रात मौत कहर बनकर टूटी.

purnia truck entered house killed three members a family died crushed police crime case | पूर्णिया में हादसा, अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, सो रहे दो बच्चे समेत मां की मौत, चालक और खलासी फरार

पूर्णिया में हादसा, अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, सो रहे दो बच्चे समेत मां की मौत, चालक और खलासी फरार

Highlightsहादसे के बाद नाराज स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए.कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.बिहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया.

पटनाः बिहार के पूर्णिया जिले के सरसी के बुढ़िया गांव मदरसा चौक के पास घटी एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और समझा-बुझाकर जाम खत्म किया. अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया। घटना में दो बच्चे और मां की मौत हो गई.घटना के बाद चालक और खलासी फरार हो गया.

दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. जिसके बाद घर में सो रहे दो बच्चे समेत मां की मौत हो गई. इस घटना में मो. कारू के चालीस वर्षीय पत्नी, 14 वर्षीय बेटी और एक बारह वर्षीय बेटी घर में सो रहे थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में ग्रामीणों ने ट्रक और एक व्यक्ति को कब्जे में लेकर सरसी से आई पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस इस मामले में अभी भी पूछताछ कर रही है. सूचना पर एसडीपीओ विभाष कुमार एवं सीओ अर्जुन कुमार विश्वास मौके पर दल-बल पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं. एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि ट्रक के खलासी और चालक फरार हो गए.

Web Title: purnia truck entered house killed three members a family died crushed police crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे