पूर्णियाः दुष्कर्म के बाद महिला का नाक काट कर ले गए अपराधी, ससुर, पति और जेठ पर हत्या का मामला दर्ज
By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2022 15:16 IST2022-07-09T15:15:30+5:302022-07-09T15:16:20+5:30
बिहार में पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा हो जाएगा.
पटनाः बिहार में पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्यारे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. हैरानी की बात है कि अपराधी ने हत्या के बाद महिला की नाक काट डाली और अपने साथ ले गया.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक नहर किनारे धारदार हथियार से नाक कटा हुआ महिला का शव देखा गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई, गांव के काफी लोग नहर की ओर शव को देखने पहुंच गए.
शव को देखकर ऐसा लगता है कि मारने वाले ने महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या की गई. मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में महिला के ससुर, पति और पति के बड़े भाई पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. भवानीपुर थाना पुलिस मृतक के मोबाइल और उसके कॉल डिटेल सहित टावर लोकेशन और अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा हो जाएगा. वहीं, घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. इसके बाद ससुराल वालों पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.