पंजाबी गायकों को सोशल मीडिया पर गीत अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में दर्ज किया केस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2020 08:48 IST2020-02-03T08:43:14+5:302020-02-03T08:48:30+5:30
सिद्धू मूसूवाला और मनकीरत औलख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है।

पंजाबी गायक पर केस दर्ज
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक गीत में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसूवाला और मनकीरत औलख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है।
Punjab Police has registered a case under sections 294, 504 and 149 of the Indian Penal Code against Punjabi singers Sidhu Moosewala and Mankirt Aulakh for allegedly promoting violence in a song uploaded on social media.
— ANI (@ANI) February 3, 2020
बता दें कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की हिदायत के बाद थाना सदर मानसा पुलिस ने जिला कानूनी अटार्नी की सलाह के बाद गायक सिद्धू मूसेवाला व मनकीरत ओलख के अलावा अन्य पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सिद्धू मूसेवाला व मनकीरत ओलख द्वारा पखियां टू गीत गांव मूसा में गाकर नौजवानो को भडकाने की कोशिश की गई। जिस पर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा उक्त गायकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की हिदायत जारी की गई।
इस संबंध में थाना मानसा के पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा कि जिला अटार्नी से कानूनी राय लेने के बाद उक्त गायकों के अलावा पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त गायकों द्वारा नौजवानों को भड़काने वाला गीत गाया गया जिसके कारन उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।