शादी के विरोध में शख्स ने पांच रिश्तेदारों उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

By भाषा | Updated: August 4, 2019 06:48 IST2019-08-04T06:48:40+5:302019-08-04T06:48:40+5:30

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदीप महसूस कर रहा था कि वह बच्चे का पिता नहीं बन सकता है और इसलिए वह विवाह नहीं करना चाहता है । हालांकि, उसके परिजन विवाह करने के लिए उस पर दवाब डाल रहे थे और दिसंबर में उसके विवाह की तारीख भी पक्की कर दी थी ।

Punjab: Man murders five relatives in protest against marriage pressure, shoots himself | शादी के विरोध में शख्स ने पांच रिश्तेदारों उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

पंजाब के मोगा जिले नाथुवाल गार्बी गांव में संदीप सिंह नामक एक व्यक्ति ने विवाह के दवाब का विरोध करते हुए तीन साल की बच्ची समेत पांच सगे संबंधियों की हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शनिवार को बताया कि 27 साल के संदीप सिंह ने शुक्रवार को जिन लोगों की गोली मार हत्या कर दी उनमें उसकी दादी, माता, पिता, बहन और बहन की तीन साल की बेटी शामिल है ।

उन्होंने बताया कि घर के लोग उस पर विवाह करने के लिए दवाब डाल रहे थे जिसका वह विरोध कर रहा था क्योंकि उसे लगता था कि वह बच्चे का पिता नहीं बन सकता है । इसके बाद उसने अपने परिजनों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि संदीप ने अपने संबंधियों में से एक के घर से रिवाल्वर चुराया और पांचों की हत्या करने में उसी का इस्तेमाल किया । उसने जिले के बाघापुराना थाना क्षेत्र में स्थित गांव के अपने आलीशान घर में परिजनो की हत्या कर दी और इसके बाद उसी हथियार से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली ।

उन्होंने बताया कि उसके बुजुर्ग दादा को भी घटना में गोली लगी है और उसे फरीदकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदीप महसूस कर रहा था कि वह बच्चे का पिता नहीं बन सकता है और इसलिए वह विवाह नहीं करना चाहता है । हालांकि, उसके परिजन विवाह करने के लिए उस पर दवाब डाल रहे थे और दिसंबर में उसके विवाह की तारीख भी पक्की कर दी थी ।

संदीप ने 19 पन्ने का एक नोट छोड़ा है और पुलिस उसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में संदीप के अलावा उसकी दादी, गुरदीप कौर (70) पिता, मंजीत सिंह (55) मां, बिंदर कौर (50) बहन, अमनजोत कौर (33) और उसकी भांजी अवनीत कौर (3) शामिल है । उसके दादा गुरचरन सिंह ने कुछ ग्रामीणों को बुलाया और घटना की जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: Punjab: Man murders five relatives in protest against marriage pressure, shoots himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे