हथौड़े से सिर पर प्रहार कर पत्नी और बेटी को मार डाला, नहर में छलांग लगाकर दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2021 04:27 PM2021-02-13T16:27:54+5:302021-02-13T16:29:06+5:30

पंजाब में शेरपुर खुर्द कॉलोनी में यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि प्यारा सिंह ने कथित तौर पर अपनी पत्नी स्वर्णकार कौर (53) और बेटी राजवंत कौर (22) की हत्या कर दी।

punjab Killed wife and daughter hammer head jumped canal died crime case | हथौड़े से सिर पर प्रहार कर पत्नी और बेटी को मार डाला, नहर में छलांग लगाकर दी जान

हत्या करने के बाद वह अपने घर से फरार हो गया।

Highlights पुलिस को उसकी मोटरसाइकिल यहां से करीब 20 किमी दूर दोराहा के पास सरहिंद नहर के किनारे मिली।पुलिस को शक है कि अपराध करने के बाद उसने नहर में छलांग लगा दी। भतीजे गुरप्रीत सिंह को सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी और बेटी को मार डाला है और वह आत्महत्या करने जा रहा है।

लुधियानाः पंजाब में 60 वर्षीय एक फैक्टरी कर्मी ने कथित तौर पर हथौड़े से अपनी पत्नी और बेटी के सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और संदेह है कि यहां एक नहर में कूद कर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने  जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्यारा सिंह ने कथित तौर पर अपनी पत्नी स्वर्णकार कौर (53) और बेटी राजवंत कौर (22) की हत्या कर दी। इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब वो शेरपुर खुर्द कॉलोनी स्थित अपने आवास में सो रही थीं। उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या करने के बाद वह अपने घर से फरार हो गया।

बाद में पुलिस को उसकी मोटरसाइकिल यहां से करीब 20 किमी दूर दोराहा के पास सरहिंद नहर के किनारे मिली। पुलिस को शक है कि अपराध करने के बाद उसने नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने कहा कि हालांकि, उसका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार भागने से पहले सिंह ने फोन पर अपने भतीजे गुरप्रीत सिंह को सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी और बेटी को मार डाला है और वह आत्महत्या करने जा रहा है।

हरिद्वार में गन्ने के खेत में युवक, युवती के क्षत-विक्षत शव मिले

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से शुक्रवार को एक युवक और एक विवाहित महिला के शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। रूड़की के झबरेडा क्षेत्र के मोलना गांव में मिले ये दोनों शव क्षत विक्षत अवस्था में हैं और दोनों की कथित तौर पर धारदार हथियारों से काट कर हत्या की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, मोलना गाँव की विवाहिता और उसी गांव का युवक 24 जनवरी से बिना बताए अपने घरों से लापता थे। महिला की चार माह पहले शादी हुई थी लेकिन वह वहां से अपने मायके आ गई थी। दोनों के अलग—अलग समुदाय के होने के कारण तनाव की आशंका से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

महिला का कटा हुआ पैर बरामद हुआ था जिसके बाद उसके परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। वहीं युवक पक्ष की ओर से भी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। महिला का एक पैर बरामद होने के बाद जब पुलिस ने शव के बाकी हिस्से की तलाश शुरू की तो गांव के एक गन्ने के खेत में दोनों शव मिले।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कपड़े, हथियार, कारतूस बरामद कर उन्हें सील कर दिया है। मौके पर पहुंचे हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक की अंकित के रूप में शिनाख्त करने वाले ग्राम प्रधान रामकुमार त्यागी ने बताया कि वह उनका चचेरा भाई है जिसके गायब होने के बाद युवती के परिवार वाले उन्हें पुलिस में शिकायत नहीं करने और आपसी सहमति से मामला निपटाने का दवाब डाल रहे थे। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: punjab Killed wife and daughter hammer head jumped canal died crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे