वीडियो: पंजाब में सरपंच ने नाबालिग प्रवासी मजदूर को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, जान से मारने की भी दी धमकी

By आजाद खान | Published: July 18, 2023 02:43 PM2023-07-18T14:43:12+5:302023-07-18T15:03:47+5:30

जारी वीडियो में आरोपी शख्स को यह कहते हुए सुना गया है कि "तू मेरे पैसे लेकर भाग गया? मैं तुम्हें मार डालूंगा और तुम्हारे शव को पास की नदी में फेंक दूंगा, इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा।''

Punjab jalandhar sarpanch tied bihar minor migrant laborer tree thrashed threatening kill video | वीडियो: पंजाब में सरपंच ने नाबालिग प्रवासी मजदूर को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, जान से मारने की भी दी धमकी

फोटो सोर्स: Twitter@NikhilCh_

Highlights पंजाब के जलांधर में एक सरपंच को गिरफ्तार किया गया है। उस पर एक नाबालिग प्रवासी मजदूर को पिटने और धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस को सरपंच के अन्य साथियों की भी तलाश है जो घटना के बाद से फरार है।

चंड़ीगढ़:पंजाब के जालंधर में एक युवक द्वारा एक नाबालिग प्रवासी मजदूर को पीटने और उसे पेड़ से लटकाने का एक वीडियो सामने आया है। जारी वीडियो में शख्स को नाबालिग मजदूर को जान से मारने की धमकी भी देते हुए देखा गया है।  

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की है और नाबालिग मजदूर को पीटने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी शख्स तो गिरफ्तार हो गया है लेकिन उसके साथी अभी भी फरार है और पुलिस को इनको तलाश है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि आरोपी शख्स पीड़ित को पीट रहा है और उसके हाथ पैर बांध रहा है। वीडियो के अगले हिस्से में पीड़ित को एक पेड़ से उल्टा लटकाए उसे पीटते हुए आरोपी शख्स नजर आ रहा है। 

पीड़ित की पिटाई के दौरान शख्स को नाबालिग मजदूर को धमकी देते हुए भी देखा गया है। क्लिप में शख्स को यह कहते हुए सुना गया है कि  "तू मेरे पैसे लेकर भाग गया? मैं तुम्हें मार डालूंगा और तुम्हारे शव को पास की नदी में फेंक दूंगा, इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा।''

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राम प्रधान और आरोपी शख्स मनवीर सिंह से 17 साल के नाबालिग मजदूर ने 35 हजार रुपए कर्ज लिया था लेकिन वह लौटाया नहीं था और वह गांव से भाग गया था। ऐसे में शख्स ने नाबालिग मजदूर को पकड़ा और उसकी पिटाई कर उसे पेड़ से लटका दिया। यही नहीं घटना का वीडियो बनाकर नाबालिग मजदूर के घर वालों को भेजा और उसे लोन के पैसे की मांग की। 

जानकारी के अनुसार, घटना का वीडियो मिलने के बाद नाबालिग मजदूर के घर वालों ने शख्स के बैंक खाते में पैसे जमा कर दिए थे। उधर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है और उसके दोस्तों की तलाश कर रही है। 

Web Title: Punjab jalandhar sarpanch tied bihar minor migrant laborer tree thrashed threatening kill video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे