चुनाव के पहले पंजाब में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस को इस बात का शक

By भाषा | Updated: April 6, 2019 02:53 IST2019-04-06T02:53:04+5:302019-04-06T02:53:04+5:30

एसएसपी ने कहा कि आरोपी अभी फरार हैं लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। 

Punjab gurdaspur shiv sena leader shot dead | चुनाव के पहले पंजाब में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस को इस बात का शक

प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब के गुरदासपुर जिले में शुक्रवार शाम तीन युवकों ने एक विवाद को लेकर शिवसेना के एक नेता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय अजय ठाकुर पुराना शाला इलाके में एक बस स्टैंड के पास से बस पर चढ़ने वाला था।

उसी बीच तीन युवक मोटरसाइकिल पर आये और उनमें से एक ने बंदूक निकालकर ठाकुर पर गोली चला दी।तीनों की पहचान कर ली गयी है।

ठाकुर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह ने कहा, ‘‘इस घटना के पीछे आतंकवाद या अन्य ऐसा कोई कोण नहीं है। अभी तक जो बात सामने आई है कि हमलावरों का किसी मुद्दे पर उनसे विवाद था।’’ एसएसपी ने कहा कि आरोपी अभी फरार हैं लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। 

Web Title: Punjab gurdaspur shiv sena leader shot dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे