पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान के बाद सियासत तेज, मुकदमा दर्ज, जानें आखिर क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2022 18:54 IST2022-02-17T18:53:28+5:302022-02-17T18:54:39+5:30

Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चुनावी रैली के दौरान लोगों से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के ‘‘भैया’’ को राज्य में प्रवेश नहीं करने देने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है.

Punjab Election 2022 CM Charanjit Singh Channi's controversial statement bihar up case filed | पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान के बाद सियासत तेज, मुकदमा दर्ज, जानें आखिर क्या है मामला

आईपीसी की धारा 295, 295 (क), 504 और 511 के तहत मुजफ्फरपुर की अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Highlightsयाचिका पर नियत समय पर सुनवाई किए जाने की संभावना है.अदालत में सीएम के खिलाफ एक शिकायत दी गई.उत्तर प्रदेश और बिहार के ‘‘भैया’’ संबंधी कथित ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी को लेकर हंगामा जारी है.

पटनाः यूपी और बिहारवासियों के लिए बयान देकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी घिरते जा रहे हैं. सियासी गलियारे में कडे़ विरोध के बीच आज एक ओर जहां पटना के थाना चन्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है तो वहीं आईपीसी की धारा 295, 295 (क), 504 और 511 के तहत मुजफ्फरपुर की अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई की तिथि 24 फरवरी 2022 निर्धारित की है. यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज कराया है. उनका कहना है कि बिहार और यूपी के लोगों का पंजाब के सीएम चन्नी ने अपमान किया है. पंजाब उनकी जागिर नहीं है. चन्नी के इस बयान ने बिहार और यूपी के लोगों को ठेस पहुंचाया है.

सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरपुर की अदालत में याचिका दायर की गई. हाशमी ने दावा किया है कि इस टिप्पणी के जरिये ‘‘पंजाब में रहने वाले बिहार के लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया गया है.’’ उनके बयान से आहत होकर उन्होंने आज मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) की अदालत में यह मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के कदमकुआं थाने में पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. चन्नी के विवादित बयान पर उनसे माफी मांगने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. कदमकुंआ थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन मिला है, जांच की जा रही है.

Web Title: Punjab Election 2022 CM Charanjit Singh Channi's controversial statement bihar up case filed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे