पंजाब के DSP ने पत्नी पर चला दी गोली, देर से दरवाजा खोलने को लेकर हुए थे गुस्सा, महिला ने थाने में जाकर पति की बताई करतूत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 01:46 PM2020-01-20T13:46:44+5:302020-01-20T13:46:44+5:30

अतुल सोनी 'सिंघम' के नाम से मशहूर हैं। फिलहाल डीएसपी की पत्नी को गोली नहीं लगी। वहीं, अतुल सोनी अभी फरार हैं। 

Punjab DSP opened fire on wife, angry over late opening of door, woman went to police station and told her husband's act | पंजाब के DSP ने पत्नी पर चला दी गोली, देर से दरवाजा खोलने को लेकर हुए थे गुस्सा, महिला ने थाने में जाकर पति की बताई करतूत

पंजाब के DSP ने पत्नी पर चला दी गोली, देर से दरवाजा खोलने को लेकर हुए थे गुस्सा, महिला ने थाने में जाकर पति की बताई करतूत

Highlightsडीएसपी अतुल सोनी को 2012 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया थाछले साल डीएसपी के रूप में पदोन्नति से पहले मोहाली और रोपड़ जिलों में सीआईए स्टाफ के प्रभारी के रूप में तैनात थे।

पंजाब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अतुल सोनी पर अपने ही पत्नी पर गोली चलाने का आरोप लगा है। डीएसपी सोनी पर धारा 323 (हमला), 307 (हत्या का प्रयास), 498-A (घरेलू हिंसा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार (19 जनवरी) की देर रात में घर पहुंचे डीएसपी ने जब पत्नी से दरवाजा खोलने के लिए बोला और देर से दरवाजा खोलने पर डीएसपी ने अपने ही पत्नी ऊपर गोली चला दी। 

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना से सेक्टर 68 में एकहाउसिंग सोसाइटी में हुई। पुलिस के अनुसार मुताबिक मामला फेज 8 पुलिस स्टेशन पर दर्ज किया गया।  बता दें कि DSP अतुल चंडीगढ़ में पंजाब सशस्त्र पुलिस (PAP) की 82 वीं बटालियन में तैनात हैं। अतुल सोनी 'सिंघम' के नाम से मशहूर हैं। फिलहाल डीएसपी की पत्नी को गोली नहीं लगी। वहीं, अतुल सोनी अभी फरार हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी की पत्नी सुनीता सोनी ने पुलिस को बताया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सतवा रेस्टोरेंट में गई थी, जहां कथित तौर पर बदतमीजी की थी। सुनीता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति ने उन्हें रेस्तरां में धकेल दिया था जिसके कारण उन्हें भी चोट लगी थी।

पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतुल जब घर आए तो वो मुझे गाली देना शुरू कर दिया और जब उसने आपत्ति जताई तो आरोपी ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और फायर कर दिया। 

डीएसपी अतुल सोनी पर पहले भी लगें हैं आरोप

डीएसपी अतुल सोनी को 2012 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, जब वह 46 जिंदा कारतूस ले जा रहे थे और मनीला के लिए उड़ान भरने वाले थे। वह पिछले साल डीएसपी के रूप में पदोन्नति से पहले मोहाली और रोपड़ जिलों में सीआईए स्टाफ के प्रभारी के रूप में तैनात थे।
 

Web Title: Punjab DSP opened fire on wife, angry over late opening of door, woman went to police station and told her husband's act

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब