फ्लैट खरीदने वालोंं को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भाग रहा बिल्डर हवाईअड्डे से गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 27, 2018 03:23 PM2018-10-27T15:23:33+5:302018-10-27T15:28:28+5:30

फ्लैट खरीदारों के करोड़ों की ठगी करने के आरोपी प्रिमिया बिल्डर समूह के मालिक तरुण सिंह फरार है। 

preMia builder group director arrested from airport | फ्लैट खरीदने वालोंं को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भाग रहा बिल्डर हवाईअड्डे से गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नोएडा, 27 अक्टूबर (भाषा) करोड़ों की ठगी करके विदेश भागी प्रीमिया बिल्डर समूह की एक निदेशक को नोएडा पुलिस की अपराध शाखा ने शक्रवार रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक (अपराध) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रीमिया बिल्डर समूह के निदेशक तरुण सीन, नताशा राजपूत उर्फ नताशा बोहरा, अमित सेमवाल आदि के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। बिल्डर ने लोगों को मकानों की बुकिंग की तथा करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में नोएडा अपराध शाखा ने दो माह पूर्व प्रीमिया बिल्डर समूह के एक निदेशक अमित सेमवाल को गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरी निदेशक नताशा कनाडा भाग गई थी। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात नताशा कनाडा से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची। नताशा के खिलाफ नोएडा अपराध शाखा ने दो माह पूर्व लुकआउट नोटिस जारी किया था। 

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन विभाग ने उसे रोक लिया और इसकी सूचना नोएडा अपराध शाखा को दी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचकर नताशा को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रिमिया बिल्डर समूह के मालिक तरुण सिंह फरार है। 

गैर-जिम्मेदार बिल्डरों के हटाना चाहती है सरकार 

शुक्रवार (26 अक्टूबर) को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि वह गैर-जिम्मेदार रीयल एस्टेट कंपनियों या बिल्डरों को बाजार से पूरी तरह हटाना चाहते हैं। 

पुरी ने 25वे इंडियन प्लम्बिंग सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा था कि हमारी सरकार के नोटबंदी, माल एवं सेवा कर व्यवस्था और रेरा कानून समेत अन्य नीतिगत फैसलों से रीयल एस्टेट बाजार पर असर पड़ा है।

पुरी ने कहा, "नोटबंदी, जीएसटी और रेरा जैसे फैसलों से बाजार पर असर पड़ा है लेकिन मुझे उनसे कोई हमदर्दी नहीं है। मैं अविश्वसनीय डेवलपरों को पूरी तरह से खत्म करना चाहता हूं।" 

उन्होंने कहा कि उन डेवलपरों, खरीदारों और प्रवर्तकों की दिक्कतों को दूर करना जरुरी है, जिनकी समस्यायें वास्तविक है लेकिन अपनी जीवन भर की पूंजी लगाने वाले हजारों घर खरीदार की कीमत पर नहीं। वह अपनी सारी बचत इन परियोजनाओँ में लगाते हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "परियोजनाओं में 40:60 या 50:50 या 80:20 प्रतिशत जैसी पेशकशों के दिन अब लद गये हैं। अब सभी परियोजनाओँ को पंजीकरण जरुरी है। यहां तक कि एजेंटों को भी पंजीकरण कराना होगा।" 

पुरी ने कहा कि आज की तारीख में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि कोई सोचता है कि किसी का पैसा लेकर कहीं और निवेश कर देगा तो यह उसकी भूल है।

Web Title: preMia builder group director arrested from airport

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे