Prayagraj Mahakumbh 2025: 65 वर्षीय मां को घर में बंद कर सास-ससुर, पत्नी और बच्चों के लेकर महाकुंभ गया पुत्र?,भूख से तड़पने के बाद पड़ोसी ने तोड़ दी ताला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 18:09 IST2025-02-20T18:08:20+5:302025-02-20T18:09:11+5:30

Prayagraj Mahakumbh 2025: पड़ोसियों को उसके बारे में तब पता चला जब वह भूख के कारण सहायता के लिए चिल्लाने लगी।

Prayagraj Mahakumbh 2025 son went to kumbh sash sasur biwi children after locking his 65-year-old mother house Neighbor broke lock after suffering from hunger | Prayagraj Mahakumbh 2025: 65 वर्षीय मां को घर में बंद कर सास-ससुर, पत्नी और बच्चों के लेकर महाकुंभ गया पुत्र?,भूख से तड़पने के बाद पड़ोसी ने तोड़ दी ताला

file photo

Highlightsबुजुर्ग महिला की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है। सीसीएल क्वार्टर में बंद कर दिया था। परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ देखने गया था।

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बीमार मां को कथित तौर पर घर में बंद कर दिया और पत्नी, बच्चों तथा ससुराल वालों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज चला गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष नगर कॉलोनी में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक क्वार्टर से 65 वर्षीय महिला को मुक्त कराया। पुलिस ने बताया कि महिला सोमवार से घर में बंद थी और चूड़ा खाकर जिंदा थी। पड़ोसियों को उसके बारे में तब पता चला जब वह भूख के कारण सहायता के लिए चिल्लाने लगी।

रामगढ़ के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि बुजुर्ग महिला की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, “संजू देवी को उसके बेटे अखिलेश कुमार ने सोमवार से अपने सीसीएल क्वार्टर में बंद कर दिया था। कुमार अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ देखने गया था। बुधवार को उनकी (संजू देवी की) बेटी द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद उन्हें बचाया गया।”

उन्होंने कहा कि कुमार सीसीएल कर्मचारी है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी मां की तबीयत खराब है और वे उसके खाने-पीने का सारा इंतजाम करके प्रयागराज गए थे। महिला की बेटी चांदनी देवी, जो कहुबेरा में सीसीएल क्वार्टर से लगभग पांच किलोमीटर दूर रहती है, ने कहा कि उसे पड़ोसियों से फोन पर मां के बारे में जानकारी मिली।

देवी ने संवाददाताओं को बताया, “पुलिस ने ताला तोड़कर उसे बचाया। पड़ोसियों ने तुरंत उसे खाना दिया। उसे दवाइयां भी दी गईं और सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।” देवी ने बताया कि उसके भाई अखिलेश कुमार को अनुकंपा के आधार पर सीसीएल में नौकरी मिली थी और वह रामगढ़ जिले में सीसीएल के अरगडा क्षेत्र में काम करता है।

Web Title: Prayagraj Mahakumbh 2025 son went to kumbh sash sasur biwi children after locking his 65-year-old mother house Neighbor broke lock after suffering from hunger

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे