तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों को कुचला, मंगलवार को परीक्षा थी और ट्रेन पकड़ने जा रहे थे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2022 04:12 PM2022-11-14T16:12:10+5:302022-11-14T16:12:50+5:30

उत्तर प्रदेशः पुलिस उपाधीक्षक (नगर) सुबोध गौतम ने बताया कि कोहंडौर थाना क्षेत्र के करिस्ता गांव का रहने वाला राकेश सोनी (27) अपने छोटे भाई राजेश सोनी (25) को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए कोहंडौर रेलवे स्टेशन जा रहा था।

Pratapgarh speed truck crushed two brothers riding motorcycle there was exam Tuesday and going catch train up police | तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों को कुचला, मंगलवार को परीक्षा थी और ट्रेन पकड़ने जा रहे थे...

भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने के लिए कोहंडौर स्टेशन जा रहा था।

Highlightsमोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने के लिए कोहंडौर स्टेशन जा रहा था।

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र के नया बाजार कोहंडौर स्टेशन मोड़ के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) सुबोध गौतम ने बताया कि कोहंडौर थाना क्षेत्र के करिस्ता गांव का रहने वाला राकेश सोनी (27) सोमवार सुबह अपने छोटे भाई राजेश सोनी (25) को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए कोहंडौर रेलवे स्टेशन जा रहा था। उन्होंने बताया कि नया बाजार कोहंडौर स्टेशन मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों भाइयों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गौतम के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। परिजनों के अनुसार, राजेश प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और मंगलवार को उसकी परीक्षा थी, जिसके लिए वह भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने के लिए कोहंडौर स्टेशन जा रहा था।

धार और हरदा जिले में दो अलग- अलग दुर्घटनाओं में तीन नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के धार और हरदा जिले में दो अलग- अलग दुर्घटनाओं में तीन नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। धार जिले के कुक्षी थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर आली गांव में सोमवार सुबह तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने से तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टिमरनी पुलिस थाने के उप निरीक्षक अजय रघुवंशी ने कहा कि हरदा जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर हरदा-इंदौर राजमार्ग पर खिड़कीवाला गांव के समीप रविवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका मौसेरा भाई (19) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

Web Title: Pratapgarh speed truck crushed two brothers riding motorcycle there was exam Tuesday and going catch train up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे