महाराष्ट्रः ठाणे जिले में 36 वर्षीय पॉवरलूम कर्मचारी की चाकू से गोदकर हत्या
By भाषा | Updated: April 19, 2020 14:24 IST2020-04-19T14:24:56+5:302020-04-19T14:24:56+5:30
भारतीय दंड संहिता की धारा 302(हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस को संदेह है कि हमलावरों ने पीड़ित को लूटने के इरादे से मारा होगा।

Demo Pic
ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 36 वर्षीय पॉवरलूम कर्मचारी की दो अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित अजीत पटेल और दो अन्य व्यक्ति शनिवार सुबह भिवंडी स्थित पॉवरलूम कारखाने की तरफ जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने खारीवली रोड पर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि दो अन्य कर्मचारी तो वहां से भाग गए लेकिन हमलावरों ने अजीत को पकड़ लिया और उस पर चाकू से कई वार किये। पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302(हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि हमलावरों ने पीड़ित को लूटने के इरादे से मारा होगा।