बिहार: चोरी के आरोप शख्स की पीट-पीटकर हत्या, घरवालों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
By भारती द्विवेदी | Updated: July 6, 2018 22:25 IST2018-07-06T22:25:03+5:302018-07-06T22:25:03+5:30
उनका कहना है कि पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए बिना सूचना दिए उसकी बॉडी को दफना दिया है।

बिहार: चोरी के आरोप शख्स की पीट-पीटकर हत्या, घरवालों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली, 6 जुलाई: बिहार के वैशाली जिले में चोरी के आरोप में बुधवार (4 जुलाई) की देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में मृतक के परिवार वालों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर हंगामा किया है। परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए बिना सूचना दिए उसकी बॉडी को दफना दिया है। इसके अलावा घरवाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Bihar: A man was beaten to death by locals in Vaishali's Manpura village on July 4 after they alleged him of theft. Relatives of the man staged protest earlier today saying police had buried his body after postmortem and did not inform them about the same. pic.twitter.com/PfCdTosu4l
— ANI (@ANI) July 6, 2018
गौरतलब है कि बुधवार को बिहार के वैशाली थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के 40 वर्षीय मोहम्मद रियाज की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। खबर के अनुसार रियाज अपने दो साथियों के साथ मानपुरा गांव में चोरी करने गया था। तीनों एक घर में घुसे और चोरी करने लगे तभी घर के लोग जग गए और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। उसके दो साथी तो मौके से भाग गए, लेकिन रियाज पकड़ा गया। जिसके बाद लोगों ने रियाज को एक खंभे से बांधकर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर हॉस्पिटल भेज दिया। साथ ही उसके एक अन्य साथी परशुराम को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कोलकाता गए रियाज के परिवार वालों को बिना बताए ही उसके शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया। जिसकी वजह से रियायज के परिजनों ने हंगामा किया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।