बिहार: चोरी के आरोप शख्स की पीट-पीटकर हत्या, घरवालों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

By भारती द्विवेदी | Updated: July 6, 2018 22:25 IST2018-07-06T22:25:03+5:302018-07-06T22:25:03+5:30

उनका कहना है कि पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए बिना सूचना दिए उसकी बॉडी को दफना दिया है।

police lynch man for alleged theft, family members blame police in bihar | बिहार: चोरी के आरोप शख्स की पीट-पीटकर हत्या, घरवालों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार: चोरी के आरोप शख्स की पीट-पीटकर हत्या, घरवालों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली, 6 जुलाई: बिहार के वैशाली जिले में चोरी के आरोप में बुधवार (4 जुलाई) की देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में मृतक के परिवार वालों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर हंगामा किया है। परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए बिना सूचना दिए उसकी बॉडी को दफना दिया है। इसके अलावा घरवाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।  


गौरतलब है कि बुधवार को बिहार के वैशाली थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के 40 वर्षीय मोहम्मद रियाज की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। खबर के अनुसार रियाज अपने दो साथियों के साथ मानपुरा गांव में चोरी करने गया था। तीनों एक घर में घुसे और चोरी करने लगे तभी घर के लोग जग गए और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। उसके दो साथी तो मौके से भाग गए, लेकिन रियाज पकड़ा गया। जिसके बाद लोगों ने रियाज को एक खंभे से बांधकर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर हॉस्पिटल भेज दिया। साथ ही उसके एक अन्य साथी परशुराम को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कोलकाता गए रियाज के परिवार वालों को बिना बताए ही उसके शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया। जिसकी वजह से रियायज के परिजनों ने हंगामा किया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: police lynch man for alleged theft, family members blame police in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे