बांदा में पिता और पुत्र के शव मिले, परिजनों ने कहा- हत्या कर हत्यारे सौ-डेढ़ सौ भेड़ें लेकर भागे

By भाषा | Updated: January 4, 2020 12:24 IST2020-01-04T12:23:15+5:302020-01-04T12:24:13+5:30

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि पुलिस लाइन के करीब खोह गांव में शुक्रवार दोपहर एक बुजुर्ग और एक युवक के शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में मिले। उनकी तलाशी लेने से मिले कागज में लिखे फोन नम्बर पर बात करने पर दोनों की पहचान देवीदयाल पाल (70) और उनके बेटे देवीदीन (35) के रूप में की गई जो चित्रकूट के रहने वाले हैं।

Police found the bodies of father and son, relatives said - the killers ran away with the hundred and one hundred sheep | बांदा में पिता और पुत्र के शव मिले, परिजनों ने कहा- हत्या कर हत्यारे सौ-डेढ़ सौ भेड़ें लेकर भागे

मृतकों के परिजन ने हत्या कर भेड़ लूटने की आशंका जाहिर की है।

Highlightsशवों के कुछ दूरी पर करीब दो सौ भेड़ें चरती हुई पायी गयी हैं। मित्तल ने बताया कि दोनों के शवों पर कोई बाहरी चोट नहीं दिख रही।मौत का असली कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

चित्रकूट जिले में पुलिस लाइन के करीब खोह गांव में संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को भेड़ पालक पिता और पुत्र के शव मिले हैं। मृतकों के परिजन ने हत्या कर भेड़ लूटने की आशंका जाहिर की है।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि पुलिस लाइन के करीब खोह गांव में शुक्रवार दोपहर एक बुजुर्ग और एक युवक के शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में मिले। उनकी तलाशी लेने से मिले कागज में लिखे फोन नम्बर पर बात करने पर दोनों की पहचान देवीदयाल पाल (70) और उनके बेटे देवीदीन (35) के रूप में की गई जो चित्रकूट के रहने वाले हैं।

शवों के कुछ दूरी पर करीब दो सौ भेड़ें चरती हुई पायी गयी हैं। मित्तल ने बताया कि दोनों के शवों पर कोई बाहरी चोट नहीं दिख रही। मौत का असली कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वहीं, पुलिस सूचना के बाद शव की शिनाख्त करने आये देवीदीन के बेटे मनोज पाल और चचेरे भाई सन्तोष ने बताया कि दोनों करीब साढ़े तीन सौ भेड़ें-बकरियां चराने के लिए गांव से निकले थे, उनकी मौत के बाद करीब सौ-डेढ़ सौ भेड़ें गायब हैं। दोनों ने आशंका जाहिर की कि किसी ने उनकी हत्या की है और हत्यारे भेड़ें लूटकर फरार हो गए। 

Web Title: Police found the bodies of father and son, relatives said - the killers ran away with the hundred and one hundred sheep

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे