बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाडे़ बैंक लूटने का किया प्रयास

By एस पी सिन्हा | Updated: February 22, 2023 17:37 IST2023-02-22T17:26:26+5:302023-02-22T17:37:25+5:30

इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे दो अपराधियों में से एक को पीछाकर पकड़ लिया।

Police caught two thieves trying to rob a bank in Bihar | बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाडे़ बैंक लूटने का किया प्रयास

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के समस्तीपुर में चोरों ने बैंक लूटने का किया प्रयासबैंककर्मियों ने चोरों की कोशिश को किया नाकाम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

पटना: बिहार में आए दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है। राज्य में चोरी-लूटपाट जैसी घटनाएं सुर्खियों में लगातार बनी हुई है। इस बीच, बिहार में बेखौफ अपराधियों के द्वारा आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने के बाद अब लोग यह कहने लगे हैं कि क्या बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है? दरअसल, बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। 

अपराधियों का दुस्साहस देखिये छपरा में स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षक को गोली मार दी, वहीं राजधानी पटना में भी तांडव मचाया है। अब समस्तीपुर शहर के स्टेट बैंक में बुधवार के सुबह सुबह लूट पाट की घटना सामने आई है। हालांकि, बैंककर्मी की सूझ-बुझ से अपराधी पकड़े गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है यह घटना मारवाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक की बाजार शाखा में बुधवार को बैंक खुलते ही दो अपराधी अंदर घुस गए और चाकू की नोक पर एक महिला बैंक कर्मी को कब्जे में लिया। इसके बाद उनसे कैश चेस्ट की चाभी देने को कहा, लेकिन बैंक कर्मी ने हिम्मत जुटाते हुए उसका विरोध किया जिससे उसके हाथ भी चाकू से कट गए और वह घायल हो गया। 

इसके बाद भी बैंक कर्मियों ने विरोध जारी रखा जिसकी वजह से लूट की कोशिश में असफल होने पर दोनों अपराधी बैंक से बाहर भाग निकले। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे दो अपराधियों में से एक को पीछाकर पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस और समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी पहुंचे। 

पहले भी हुई ऐसी घटनाएं 

समस्तीपुर में यह तीसरा मामला है, जब बैंक कर्मियों के हिम्मत से लूट की कोशिश नाकाम हुई है। पहली घटना आईडीबीआई के मोहनपुर ब्रांच में हुई थी जब 6 की संख्या में आए अपराधियों को बैंक गार्ड और कर्मियों के विरोध के बाद भागना पड़ा था। दूसरी घटना विगत दिसम्बर महीने में हुई थी जब बाजार में ही इंडियन बैंक की शाखा में घुसे एक अपराधी ने बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर लूट की कोशिश की थी लेकिन उसे भी दबोच लिया गया था।

Web Title: Police caught two thieves trying to rob a bank in Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार