नई नवेली दुल्हन के कमरे में शराब ढूंढने पहुंची बिहार पुलिस, सारा समान इधर-उधर किया, नया कारनामा ऑपरेशन सॉरी रहा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 17, 2021 21:25 IST2021-12-17T21:25:06+5:302021-12-17T21:25:51+5:30

वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में पटना से आई उत्‍पाद विभाग की टीम की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गए हैं. 

Police arrived bride's room find liquor carried everything here new feat Operation Sorry Patna Bihar | नई नवेली दुल्हन के कमरे में शराब ढूंढने पहुंची बिहार पुलिस, सारा समान इधर-उधर किया, नया कारनामा ऑपरेशन सॉरी रहा

नई नवेली दुल्हन परेशान है. दूल्हे के समझ में नहीं आ रहा यह सब हुआ क्या है?

Highlights नवदंपति के कमरे में आधी रात को शराब की तलाशी ली गई.बिना महिला सिपाही के. इस दौरान सारे सामान को उधेड़ कर रख दिया.घरवाले बगैर किसी गलती के शर्मसार हैं.

पटनाः बिहार में एकबार फिर से निजता के कानून का उल्लंघन का मामला सामने आई है, जहां सात दिनों पहले ही जिस घर में शहनाई बजी थी और पति-पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे, उस कमरे में शराब की खोज में पहुंची पुलिस ने निजता का भी ख्याल नही रखा.

 

वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में पटना से आई उत्‍पाद विभाग की टीम की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गए हैं. बताया जाता है कि नई-नई हुई शादी के बाद नवदंपति के कमरे में आधी रात को शराब की तलाशी ली गई, वह भी बिना महिला सिपाही के. इस दौरान सारे सामान को उधेड़ कर रख दिया. घरवाले बगैर किसी गलती के शर्मसार हैं.

नई नवेली दुल्हन परेशान है. दूल्हे के समझ में नहीं आ रहा यह सब हुआ क्या है? यह उत्पाद पुलिस का नया कारनामा ऑपरेशन सॉरी रहा. इतना ही नहीं काफी देर तक पूरे 3 मंजिला घर के सामानों को खंगाला गया. घर के लोग घबरा कर बेहोश होते रहे. पड़ोसी भी शक भरी नजरों से देखते रहे. लेकिन बगैर महिला पुलिस के उत्पाद की टीम कानून की धज्जियां उड़ाती रही.

घर के कोने-कोने की तलाशी के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो उत्‍पाद विभाग की टीम सॉरी बोलकर लौट गई. इस काम से परिवार के लोग सदमे में हैं. बताया जाता है कि बूटन भगत के बेटे राहुल की शादी एक सप्‍ताह पहले हुई थी. गुरुवार की देर रात अचानक पटना से उत्‍पाद विभाग की टीम पहुंच गई. घर का दरवाजा खुलवाने के बाद तीन म‍ंजिले घर में सभी धड़धड़ाते घुस गए.

उनको देखकर परिवार के लोग अचानक सहम गए. लोगों ने जब पूछा तो कहा कि हम शराब चेक करने आए हैं. इसके बाद हर कमरे की तलाशी ली जाने लगी. नई नवेली दुल्‍हन के कमरे में भी नवदंपती को जगाकर हर सामान की तलाशी ली गई. इस दौरान राहुल की मां बेहोश हो गई. काफी देर तक जांच-पड़ताल चलती रही.

इस दौरान कोई महिला कर्मी उनके साथ नहीं थी. काफी पूछने पर पता चला कि दोपहर दो बजे शराब की पेटियां घर में उतारी गई है. इसकी सूचना किसी ने दी थी तब पुलिस के सहयोग से उत्‍पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी.  उल्लेखनीय है कि भले ही पूरे प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही हो और लोग जहरीली शराब से मर रहे हों.

लेकिन इसपर अंकुश लगाने की बजाय उत्पाद पुलिस लोगों को परेशान कर सरकार के समीक्षा बैठक को सफल बनाने में जुट हुई है. बता दें कि पिछले दिनों में पटना में हुई ऐसी ही एक घटना को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. 

Web Title: Police arrived bride's room find liquor carried everything here new feat Operation Sorry Patna Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे