पीलीभीत में धनिया तोड़ने गई 12 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने हमला कर मार डाला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 5, 2021 19:23 IST2021-01-05T19:21:33+5:302021-01-05T19:23:20+5:30

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बगवा में आवारा कुत्तों ने बच्ची की जान ले ली. कुत्तों के काटने की वजह से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.

pilibhit crime dogs attack killed 12 years innocent girl uttar pradesh murder case | पीलीभीत में धनिया तोड़ने गई 12 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने हमला कर मार डाला

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है.

Highlightsखेतों में कुत्तों ने नेहा को अकेला पाकर­ हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला.पिता ने बताया कि नेहा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी.कुत्तों के हमले में आज एक बच्ची की मौत हो गई है और शव का पंचानामा करके पोस्­टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पीलीभीतःउत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज सुबह खेत में धनिये की पत्ती तोड़ने गई 12 वर्षीय एक बच्ची को कुत्तों ने हमला कर मार डाला.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्­ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्­टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीलीभीत के कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बगवा निवासी धर्मवीर ने बताया, ''आज सुबह सात-आठ बजे के बीच उसकी पुत्री नेहा (12) नहर किनारे अपने खेत में धनिया की हरी पत्ती तोड़ने गई थी, वहां खेतों में कुत्तों ने नेहा को अकेला पाकर­ हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला.

कुत्तों के इस हमले से मौके पर ही नेहा की मौत हो गई.'' पिता ने बताया कि नेहा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्द्धन सिंह ने बताया, ''कुत्तों के हमले में आज एक बच्ची की मौत हो गई है और शव का पंचानामा करके पोस्­टमार्टम के लिए भेजा गया है.'' इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है.

बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले में पांच साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पांच वर्षीय एक बच्ची सोमवार शाम में अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 18 वर्षीय युवक शिवा उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.

उन्होंने बताया कि आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची बच्ची ने परिजन को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गयी. पुलिस ने आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्ची को चिकित्सकीय जांच और प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

Web Title: pilibhit crime dogs attack killed 12 years innocent girl uttar pradesh murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे