बिजली तार से हाथ-पैर बांधा और ईंट पत्थर से कुचलकर विधवा महिला की बेरहमी से हत्या, भसुर अनिल और सुरेश ने जमीन के लिए मार डाला

By एस पी सिन्हा | Published: February 8, 2022 08:15 PM2022-02-08T20:15:48+5:302022-02-08T20:16:39+5:30

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

Patna widow woman brutally murdered tying her hands and feet electric wire crushed brick stone Bhasur Anil and Suresh killed land | बिजली तार से हाथ-पैर बांधा और ईंट पत्थर से कुचलकर विधवा महिला की बेरहमी से हत्या, भसुर अनिल और सुरेश ने जमीन के लिए मार डाला

आरोपी भसुर अनिल और सुरेश का संपत्ति को लेकर अक्सर पिंकी देवी से झगड़ा होता रहता था.

Highlightsपुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.परिजनों ने बताया कि पिंकी देवी कबाड़ी का काम करती थी.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित पटनासिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टिकिया टोली इलाके में सम्पति के लालच में अपने ही अपनों के खून के प्यासे हो गए. संपत्ति के विवाद में एक विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये.

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पति विवाद में विधवा महिला पिंकी देवी की जमीन हड़पने के चक्कर मे उसके अपने गोतिया ने ही उस महिला की पहले तो बिजली तार से हाथ पैर बांधा और फिर उसकी हत्या ईंट पत्थर से कूच कर कर दी.

मृतक पिंकी देवी के पति सुनील महतो का काफी दिनों पहले ही मौत हो चुकी थी और महिला का कोई बच्चा भी नहीं है. हत्या का आरोप मृतक महिला के भसुर अनिल और सुरेश समेत अन्य परिजनों पर लगा है. पिंकी देवी के मायके वालों के मुताबिक ससुरालवालों की नजर पिंकी की संपत्ति पर थी. आरोपी भसुर अनिल और सुरेश का संपत्ति को लेकर अक्सर पिंकी देवी से झगड़ा होता रहता था.

आज भी किसी बात को लेकर पिंकी देवी और ससुराल के लोगों के साथ बहस हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने पहले तो पिंकी देवी का हाथ पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और जब इससे भी मन नहीं भरा तो ईंट पत्थर से कूच कर बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गये.

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतिका के परिजनों ने बताया कि पिंकी देवी कबाड़ी का काम करती थी और अपना मकान बनवा रही थी. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

Web Title: Patna widow woman brutally murdered tying her hands and feet electric wire crushed brick stone Bhasur Anil and Suresh killed land

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे