नशे का इंजेक्शन देकर कराया जाता है अनैतिक काम, शेल्टर होम की अधीक्षक पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: January 31, 2022 04:12 PM2022-01-31T16:12:57+5:302022-01-31T16:13:55+5:30

समाज कल्याण विभाग के निदेशक के राजकुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा.

Patna victim serious allegations superintendent shelter home Immoral work giving injection of intoxicants bihar | नशे का इंजेक्शन देकर कराया जाता है अनैतिक काम, शेल्टर होम की अधीक्षक पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

महिला थाना में लड़की की शिकायत पर प्राथमिकी तो दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस को शिकायत जरूर मिली है.

Highlightsउत्तर रक्षा गृह गायघाट में 255 पीड़िताएं रह रही हैं. फर्जी परिजन बनाकर पैसे लेकर महिलाओं और लड़कियों को भेज दिया जाता है.लड़की ने आरोप लगाया है कि लड़कियों को जॉब के बहाने बाहर भेजा जाता है.

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम (बालिका रक्षा गृह) कांड को अभी लोग भूले भी नहीं है कि राजधानी पटना के गायघाट स्थित शेल्टर होम (बालिका रक्षा गृह) से लड़कियों को सप्लाई किए जाने का नया मामला सामने आया है.

 

उत्तर रक्षा गृह से निकली एक लड़की ने अधीक्षक वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लडकी का कहना है कि रक्षा गृह की अधीक्षक लडकियों को नशे का इंजेक्‍शन देकर अवैध कारोबार में जाने को मजबूर करती हैं. लड़की ने कहा है कि विरोध करने पर बालिका रक्षा गृह में लड़कियों को भूखे रखा जाता है. बाहर निकलने के बाद लड़की किसी भी हाल में उत्तर रक्षा गृह वापस जाने को तैयार नहीं है.

लड़की का कहना है कि यहां रह रही लड़कियों में से जो लड़की अनैतिक काम में साथ नहीं देती उसे प्रताड़ित किया जाता है. इस लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर रक्षा गृह से निकली इस लड़की को लेकर एक संस्था थाने पहुंची थी. महिला थाना में लड़की की शिकायत पर प्राथमिकी तो दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस को शिकायत जरूर मिली है.

वहीं, लडकी की तरफ से आरोप लगाए जाने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप की स्थिति है. वायरल वीडियो में लड़की आरोप लगा रही है उत्तर रक्षा गृह में एक बांग्लादेशी महिला को मरने के लिए मजबूर कर दिया गया. कई बार फर्जी परिजन बनाकर पैसे लेकर महिलाओं और लड़कियों को भेज दिया जाता है.

लड़की ने आरोप लगाया है कि लड़कियों को जॉब के बहाने बाहर भेजा जाता है. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक के राजकुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा. यहां बता दें कि उत्तर रक्षा गृह गायघाट में 255 पीड़िताएं रह रही हैं.

Web Title: Patna victim serious allegations superintendent shelter home Immoral work giving injection of intoxicants bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे