फेसबुक के फेर में फंसे बुजुर्ग, गंवा बैठे चार लाख, लड़की बन युवक ने किया ब्लैकमेल

By एस पी सिन्हा | Published: July 24, 2021 03:40 PM2021-07-24T15:40:04+5:302021-07-24T15:41:12+5:30

फेसबुक पर युवक ने लड़की के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया फिर 65 साल के बुजुर्ग को मैसेज भेजने लगा. बुजुर्ग भी उससे चैट करने लगे.

patna social media Elders trapped Facebook lost four lakhs young man blackmailed by girl | फेसबुक के फेर में फंसे बुजुर्ग, गंवा बैठे चार लाख, लड़की बन युवक ने किया ब्लैकमेल

युवक ने डरा-धमकाकर उनसे चार लाख रुपये ले लिये.

Highlightsअश्लील बातचीत भी हुई. इसके साथ ही कई तस्वीरों का भी आदान-प्रदान हुआ.बुजुर्ग पर दुष्कर्म और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाकर केस करने की धमकी दी. बदमाशों ने बुजुर्ग को राजीवनगर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी की फर्जी कॉपी भेज दी.

पटनाः सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार फर्जीवाडे़ के मामले सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में फेसबुक के जरिये फर्जी अकाउंट बना कर एक बुजुर्ग से करीब 4 लाख रुपये बदमाशों द्वारा वसूले जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इसमें एक युवक ने लड़की के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और फिर उस अकाउंट के जरिये बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने लगा.  बताया जाता है कि फेसबुक पर युवक ने लड़की के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया फिर 65 साल के बुजुर्ग को मैसेज भेजने लगा. बुजुर्ग भी उससे चैट करने लगे. इस दौरान उससे अश्लील बातचीत भी हुई. इसके साथ ही कई तस्वीरों का भी आदान-प्रदान हुआ.

इसी बीच एक दिन उसने बुजुर्ग पर दुष्कर्म और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाकर केस करने की धमकी दी. इसके साथ ही बदमाशों ने बुजुर्ग को राजीवनगर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी की फर्जी कॉपी भेज दी, जिसे देखकर बुजुर्ग डर गये. युवक ने डरा-धमकाकर उनसे चार लाख रुपये ले लिये.

इसके बाद भी वह लड़की बनकर और पैसों की डिमांड करने लगा. पानी सिर के उपर चढ़ता देख बुजुर्ग ने हिम्मत जुटाई और अपने किसी रिश्तेदार को इसकी जानकाई दी. जिसके बाद प्राथमिकी की कॉपी लेकर उनके संबंधी राजीवनगर थाने पहुंचे. जिसके बाद पता चला कि, ऐसा कोई केस ही दर्ज नहीं हुआ है. प्राथमिकी फर्जी है और इसमें थानेदार का किया गया हस्ताक्षर भी फर्जी है. 

इस संबंध में राजीवनगर थानेदार सरोज कुमार ने बताया कि ऐसा मामला प्रकाश में आया है. लेकिन पीड़ित की ओर से फर्जी प्राथमिकी दिखाकर ठगी करने से संबंधित आवेदन नहीं मिला है. अगर लिखित शिकायत मिलेगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी. यहां बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला प्रकाश में आया है.

इस तरह की खबरें पहले भी आ चुकी है और अब तक कई लोग इसके शिकार हो चुके है. जानकारों का कहना है कि फेसबुक पर बने नकली खातों से सावधान रहने की जरूरत है. खासकर जिन लोगों से जान-पहचान न हो उनसे सोशल साइट्स पर जुड़ने से बचें. व्यक्तिगत रूप से ऐसे लोगों से चैट न करें.

अगर कोई आपके मैसेंजर पर मैसेज भेजता है तो उसे अनदेखा करें. अपरिचित व्यक्ति को ब्लॉक कर दें. इन दिनों ऐसा रैकेट सक्रिय है जो फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स के माधयम से लोगों से दोस्ती करता है. फिर उनसे ठगी कर रुपये वसूल लेता है. 

Web Title: patna social media Elders trapped Facebook lost four lakhs young man blackmailed by girl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे